राजपाल यादव बोले- शाहरुख खान ने सुपरस्टार होने के बावजूद मेरे साथ नौसिखिया जैसा बर्ताव किया
क्या है खबर?
राजपाल यादव की गिनती इंडस्ट्री के उन सितारों में होती है, जो अपनी शानदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं।
अभिनेता अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, जिसमें उन्होंने अपने अभिनय से अलग पहचान बनाई है।
अब राजपाल ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'कल हो ना हो' में काम करने का अपना अनुभव साझा किया।
उनका कहना है कि वह नौसिखिया थे और ऐसे में शाहरुख ने 12 बार उनके साथ सीन की तैयारी की।
अनुभव
शाहरुख संग काम करने पर कही ये बात
मैशेबल इंडिया से राजपाल ने 2003 में फिल्म 'कल हो ना हो' में पहली बार गुरु बनकर शाहरुख खान के साथ स्क्रीन साझा करने के बारे में बात की।
वह कहते हैं, "शाहरुख सुपरस्टार थे और मैं एक नौसिखिया था। मैंने एक सीन के लिए 12 बार रिहर्सल किया और उन्होंने भी मेरे साथ ऐसे काम किया कि मानों वह भी एक नौसिखिया ही हों। ऐसा महसूस नहीं हुआ कि वह सुपरस्टार थे। उस सीन में हमारा तालमेल कमाल था।
बयान
"शाहरुख का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी"
राजपाल फिल्म 'कल हो ना हो' के बाद शाहरुख के साथ फिल्म 'बिल्लू', 'भूतनाथ' और 'पहेली' में काम कर चुके हैं। उनका मानना है कि शाहरुख के अंदर अपने काम के प्रति कुछ बड़ा करने का जुनून है।
वह कहते हैं कि शाहरुख की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन उन्हें अब भी लगता है कि अभिनेता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है, क्योंकि वह अपने पेशे को अपना जुनून मानते हैं।
बयान
इस फिल्म की शूटिंग में राजपाल को सच में पड़ा था थप्पड़
फिल्म 'चुप चुप के' में राजपाल ने बांड्या का किरदार निभाया था, जो गुजराती बोलना नहीं जानता, लेकिन ऐसा लगता है कि वह महिला को छेड़ रहा है। यह देखकर महिला के परिजन उसे पीटने के लिए दौड़ पड़ते हैं।
अब राजपाल ने बताया कि इस सीन के दौरान 2-3 सह-कलाकारों ने सचमुच उन्हें थप्पड़ मार दिए थे। इसके बाद अभिनेता ने निर्देशक प्रियदर्शन को इस बारे में बताया तो उन्होंने सबको समझाया कि उन्हें सच में नहीं मारना है।
विस्तार
निर्देशक ने करा दिया था 'कटोरा-कट'
अभिनेता ने यह भी बताया कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले वह अपने बाल कटाने के लिए बहुत बड़े स्टाइलिस्ट के पास चले गए थे। जहां उनके बाल 26,000 रुपये में कटे थे, लेकिन प्रियदर्शन को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया।
ऐसे में निर्देशक ने अपनी टीम के सदस्यों से उन्हें 'कटोरा-कट' देने के लिए कहा। अभिनेता ने बताया था कि उन्होंने उनके सिर पर कटोरा रखा और नीचे के सारे बाल काट दिए थे।
जानकारी
1999 में शुरू किया फिल्मी सफर
राजपाल ने 1999 में फिल्म 'दिल क्या करे' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। अभिनेता यूं तो कॉमेडी किरदारों के लिए मशहूर हुए, लेकिन वह 'अपूर्वा', 'जंगल', 'शूल' और 'अंडरट्रायल' जैसी फिल्मों में गंभीर भूमिकाओं से भी दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे हैं।