जन्मदिन विशेष: राजपाल यादव के 5 किरदार, जिन्होंने दर्शकों को किया लोटपोट
राजपाल यादव बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने फिल्मों में अपनी कॉमेडी का लोहा मनवाया है। उन्होंने दर्जनों फिल्मों में कॉमेडी का तड़का लगाया और अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी खूब वाहवाही बटोरी। आज यानी 16 मार्च को राजपाल अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी फिल्मों के कुछ ऐसे चुनिंदा किरदारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने सबको हंसा-हंसाकर बेहाल कर दिया।
'छोटे पंडित'
अगर आपने 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' देखी होगी तो इसमें राजपाल तो आपको याद ही होंगे। उन्होंने इसमें छोटे पंडित उर्फ लाल हनुमान का किरदार निभाया था। उन्होंने अपने शानदार अभिनय और कॉमेडी से फिल्म की कहानी में जान भर दी थी। इसमें राजपाल का लुक भी कुछ ऐसा था, जिसे देख किसी की भी हंसी छूट जाए। आप अमेजन प्राइम वीडियो पर उनकी यह फिल्म देख सकते हैं।
'मार्तेंडय'
प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म 'ढोल' 2007 में आई थी। इस फिल्म में भी राजपाल ने अपनी ऐसी छाप छोड़ी कि इसमें निभाया गया उनका किरदार उनके यादगार किरदारों में शामिल हो गया। कॉमेडी से लबालब भरे उनके किरदार मार्तेंडय की भी लोगों ने दिल खोलकर तारीफ की थी। राजपाल ने अपनी शानदार कॉमेडी से अपनी भूमिका इतनी बेहतर बना दी कि वह शरमन जोशी और कुणाल खेमू पर भी भारी पड़ गए। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर है।
'बंद्या लाल'
राजपाल के कॉमेडी से लबरेज किरदारों की बात हो और फिल्म 'चुप चुप के' का जिक्र न हो तो नाइंसाफी होगी। 2006 में आई इस फिल्म में राजपाल ने एक मछुआरे बंद्दा लाल का किरदार निभाया और एक बार फिर दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों को अपना मुरीद बना दिया। इस फिल्म के उनके कई डायलॉग खूब लोकप्रिय हुए थे। राजपाल ने अपनी मजेदार कॉमेडी से फिल्म में चार चांद लगा दिए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
'दगडू यादव'
प्रियदर्शन की 2009 में आई फिल्म 'दे दना दन' में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल जैसे बड़े कलाकार नजर आए थे, लेकिन उनकी मौजूदगी से राजपाल के अभिनय पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने फिल्म में दगडू यादव नाम के एक वेटर की भूमिका इतनी शिद्दत से निभाई कि दर्शक उनके कायल हो गए। फिल्म के आखिरी सीन में भी राजपाल ने दर्शकों को गुदगुदाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। यह फिल्म MX प्लेयर पर मौजूद है।
'पप्पू पाटेकर'
अगर आप राजपाल के प्रशंसकों में शुमार हैं और आपने अब तक फिल्म 'फिर हेरा फेरी' नहीं देखी तो आप उनके असली प्रशंसक नहीं। 2006 में यह फिल्म रिलीज हुई थी। राजपाल ने फिल्म में अंजली पाटेकर उर्फ रिमी सेन के भाई पप्पू पाटेकर का किरदार निभाया था, जो एक लोकल गुंडा होता है। फिल्म में उनके डायलॉग इतने मशहूर हुए कि लोग आज भी उनका इस्तेमाल मीम्स में करते हैं। यह फिल्म वूट पर देखी जा सकती है।