'वेट्टैयन' ने की शानदार शुरुआत, रजनीकांत की इन 5 फिल्मों ने भी खूब छापे नोट
रजनीकांत ने सुपरस्टार बनने के लिए खूब संघर्ष किया है। वह अपने लंबे एक्टिंग करियर में कई छोटी-बड़ी और हिट-फ्लॉप फिल्माें का हिस्सा रहे हैं। आजकल रजनीकांत फिल्म 'वेट्टैयन' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके जरिए वह 33 साल बाद एक बार फिर अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए हैं। उनकी यह फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज हुई है, जिसने पहले दिन 30 करोड़ रुपये कमाए हैं। आइए रजनीकांत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में जानें।
'2.0'
रजनीकांत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में '2.0' सबसे ऊपर है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार नजर आए थे। एस शंकर ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म में रजनीकांत ने डबल रोल किया था। 400 से 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 700 से 800 करोड़ रुपये कमाए थे। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म देखी जा सकती है।
'जेलर'
रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' की न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों ने भी खूब सराहना की थी। नेल्सन दिलीप कुमार ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 605 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में रजनीकांत ने अपने अभिनय से भी खूब वाहवाही लूटी थी। अमेजन प्राइम वीडियो पर उनकी इस फिल्म का लुत्फ उठाया जा सकता है।
'कबाली'
रजनीकांत की सबसे कमाऊ फिल्मों में 'कबाली' भी शामिल है। फिल्म को लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मली थी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री राधिका आप्टे नजर आई थीं। 100 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 300 करोड़ रुपये कमाए थे। पा रंजीत के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने कई पुरस्कार अपने नाम किए थे। डिज्नी+हॉटस्टार पर यह एक्शन ड्रामा फिल्म मौजूद है।
'एन्थिरन'
इस फिल्म ने रजनीकांत के साथ ऐश्वर्या राय भी नजर आई थीं। फिल्म में रजनीकांत गजब का एक्शन करते हुए दिखे थे। इस फिल्म ने प्रशंसकों दिलों में एक खास जगह बनाई है। बॉक्स ऑफिस पर भी इसने जमकर कमाई की थी। 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 300 करोड़ रुपये कमाए थे। एआर रहमान ने फिल्म का संगीत दिया था। OTT प्लेटफॉर्म सन NXT पर यह फिल्म देखी जा सकती है।
'पेट्टा'
रजनीकांत के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात हो और 'पेट्टा' का जिक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। 135 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 223 करोड़ रुपये की कमाई की थी।