Page Loader
'श्रीकांत': राजकुमार को दृष्टिबाधित किरदार निभाने पर था संशय, बोले- लगा था नहीं कर पाऊंगा
श्रीकांत बोला का किरदार मिलने पर क्या थी राजकुमार राव की प्रतिक्रिया?

'श्रीकांत': राजकुमार को दृष्टिबाधित किरदार निभाने पर था संशय, बोले- लगा था नहीं कर पाऊंगा

लेखन पलक
Apr 22, 2024
05:35 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में गिने जाने वाले राजकुमार राव अपने हर किरदार में जान डाल देते हैं। वह किसी भी किरदार को इस तरह से निभाते हैं कि पर्दे पर वह जीवंत हो उठता है। कई फिल्मों में वह अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके राजकुमार आगामी फिल्म 'श्रीकांत' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित है। हाल में अभिनेता इस किरदार को निभाने के अपने अनुभव के बारे में बात की।

बातचीत

क्या होगी राजकुमार की रणनीति

PTI के साथ बातचीत में राजकुमार ने चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं के प्रति अपना उत्साह व्यक्त किया और खुलासा किया कि उनके द्वारा निभाया गया प्रत्येक किरदार उस समय उनका ड्रीम रोल बन जाता है। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि किसी भी भूमिका को चयन करने की उनकी रणनीति क्या होती है। वह आने वाले समय में पर्दे पर ज्यादा से ज्यादा जटिल किरदार निभाना चाहते हैं। राजुकमार अपने करियर में भविष्य में ऐसी और भूमिकाएं करना चाहते हैं।

योजना

नहीं सोचा था कि करूंगा 'श्रीकांत'- राजकुमार

राजकुमार ने खुलासा किया कि आखिर वह किसी किरदार को निभाने से पहले उसके लिए कैसे तैयारी करते हैं। वह बोले, "मैं कोई योजना नहीं बनाता। उस समय मैं जो भी किरदार, फिल्म कर रहा होता हूं, वह मेरा ड्रीम रोल बन जाता है। मेरा ध्यान केवल उस किरदार और उस कहानी पर है। मुझे यकीन है मैं आगे बहुत कुछ करूंगा। 2-3 साल पहले मुझे नहीं पता था कि मैं 'श्रीकांत' कर पाऊंगा, लेकिन ऐसा हुआ।"

महसूस

दृष्टिबाधित किरदार मिलने पर कैसी थी राजुकमार की प्रतिक्रिया?

उन्होंने कहा, "आज एक अभिनेता के रूप में मुझमें किसी चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने की और ज्यादा भूख और आग है। मेरे सामने और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण किरदार आएंगे।" राजकुमार ने खुलासा किया कि जब उन्हें पता लगा कि वह जिंदगी में पहली बार पता लगा था कि वह एक दृष्टिबाधित किरदार निभाने वाले हैं तो उन्हें कैसा लगा था। उन्होंने स्वीकार किया कि जब उन्हें बोला की भूमिका सौंपी गई तो उन्हें डर और उत्सुक्ता दोनों महसूस हुई थी।

डर

राजुकमार को पसंद हैं चुनौतियां

अभिनेता बोले, "मुझे चुनौतियां पसंद हैं और जो चीज मुझे डराती है वह मुझे और भी अधिक उत्साहित करती है। 'श्रीकांत' ने मेरे साथ वही किया। मैंने पहले कभी दृष्टिबाधित व्यक्ति का किरदार नहीं निभाया है। मुझे नहीं पता था कि मैं ऐसा कर पाऊंगा या नहीं। लेकिन यह वह मजा है जहां आप खुद को अपने आराम भरे क्षेत्र से बाहर निकालते हैं। जब भी मुझे ऐसा अवसर मिलता है, तो मैं इसे पूरी तरह से संजोता हूं।"

बोला

कौन हैं श्रीकांत बोला?

अभिनेता यह भी कहा कि वास्तविक जीवन का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण है क्योंकि किसी के व्यक्तिव की सही नब्ज पकड़नी होती है और कलाकार के दिल में उस किरदार के साथ न्याय करने की भावना होना भी जरूरी होता है। बता दें, इस फिल्म में श्रीकांत के जीवन को दिखाया गया है। वह एक भारतीय उद्योगपति और बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक हैं। श्रीकांत की बोलैंट इंडस्ट्रीज अकुशल और अलग-अलग दिव्यांग व्यक्तियों को पर्यावरण-अनुकूल उत्पाद बनाने के अवसर प्रदान करती है।

जानकारी

10 मई को रिलीज होगी फिल्म

'श्रीकांत' पहले 19 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिलहाल इसकी रिलीज को टाल दिया गया है। अब यह 10 मई, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करेगी। इस फिल्म में राजकुमार की जोड़ी अलाया एफ के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।