
राजकुमार राव ने फिल्म 'ट्रैप्ड' के लिए नहीं ली थी कोई फीस
क्या है खबर?
बॉलीवुड सितारों की फीस करोड़ों में होती है, इस बात से तो सब वाकिफ हैं और इतनी बड़ी रकम पाने के लिए वे शूटिंग में दिन-रात मेहनत भी करते हैं, लेकिन इसके बाद कुछ कलाकार ऐसे भी हैं, जो अच्छी फिल्मों से जुड़ने के लिए फ्री में काम करने से भी पीछे नहीं हटते।
हाल ही में अभिनेता राजकुमार राव ने बताया कि उन्होंने फिल्म 'ट्रैप्ड' के लिए एक भी पैसा नहीं लिया।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
बयान
कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस के लिए नहीं होतीं- राजकुमार
राजकुमार हाल ही में अरबाज खान के चैट शो में पहुंचे थे। उन्होंने कहा, "मैंने विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म 'ट्रैप्ड' फ्री में की, क्योंकि मैं हर हाल में इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहता था।"
उन्होंने कहा, "कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस के लिए नहीं, बल्कि जिंदगी के लिए होती हैं। कुछ किरदारों को आप असल में जीना चाहते हैं। मैं जब भी इस दुनिया से जाऊंगा तो यकीनन मेरी 10 बेहतरीन फिल्मों में लोग 'ट्रैप्ड' का जिक्र जरूर करेंगे।"
जानकारी
जीवन के संघर्ष की कहानी है 'ट्रैप्ड'
यह कहानी मुंबई के रहने वाले बैचलर शौर्य (राजकुमार राव) की है, जो अपने ऑफिस की लड़की के साथ जिंदगी गुजारने के लिए अपने बैचलर पैड को छोड़कर नए घर की तलाश में निकलता है, लेकिन वह एक ऐसे घर में फंस जाता है, जहां ना पानी है और ना ही बिजली।
उस इमारत से बाहर निकलने के लिए वह क्या जुगत लड़ाता है, यही सब फिल्म में दिखाया गया है। इस फिल्म में राजकुमार ने अद्भुत काम किया था।
योजना
चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने की तैयारी में राजकुमार
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राजकुमार ने कहा, "अब मैं ऐसी फिल्में चुनने वाला हूंं, जो बतौर एक्टर मेरे लिए चुनौतीपूर्ण हों। कुछ ऐसी फिल्में भी मैंने की हैं, जिन पर मुझे फख्र नहीं है और जिन्हें अगर मैं नहीं करता तो भी ठीक होता।"
राजकुमार ने यह भी कहा, "मैं सोशल मीडिया का शौकीन नहीं हूं और ना ही मैं कमेंट्स पर ध्यान देता हूं। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कोई मेरी आलोचना कर रहा है। मैं बेफिक्र रहता हूं।"
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे राजकुमार
राजकुमार इस साल हंसल मेहता की फिल्म 'स्वागत है' में अभिनय करते दिखेंगे। वह फिल्म 'मोनिका ओह माय डार्लिंग' को लेकर भी सुर्खियों में है। राजकुमार फिल्म 'हम दो हमारे दो' में भी काम कर रहे हैं। वह 'सेकेंड इनिंग' और 'बधाई दो' में नजर आएंगे।
उन्हें फिल्म 'स्त्री 2' में भी देखा जा सकता है। वह अनुराग कश्यप की फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' के सीक्वल' में दिखने वाले हैं। फिल्म 'हिट' को लेकर भी राजकुमार चर्चा में हैं।