राजकुमार राव बोले- मेरी मां लेती थीं उधार, नहीं थे स्कूल की फीस भरने के पैसे
राजकुमार राव उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने अपने दम पर बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाई है। वह कई दफा पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। इन दिनों 'स्त्री 2' की सफलता का जश्न मना रहे राजकुमार ने पिछली बार फिल्म 'श्रीकांत' के लिए खूब वाहवाही लूटी थी। हालांकि, राजकुमार के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं रहा। हाल ही में उन्होंने अपने बचपन और आर्थिक तंगी के दिन याद किए।
हम किसी तरह से गुजारा कर रहे थे- राजकुमार
एक पॉडकास्ट में राजकुमार ने कहा, "मैं एक संयुक्त परिवार में पला-बढ़ा हूं। मेरे 2 बड़े भाई-बहन हैं। मेरी शुरुआत साधारण थी। मैं पैसे के साथ बड़ा नहीं हुआ, इसलिए वित्तीय तनाव हमेशा बना रहा। ऐसा नहीं था कि हम भूख से मर रहे थे, लेकिन हम किसी तरह से अपना गुजारा कर रहे थे। हालांकि, मेरी मां ने मुझे कभी आर्थिक तंगी का एहसास नहीं होने दिया। मां ने अपनी तरफ से किसी चीज की कमी नहीं होने दी।"
"मां लेती थीं रिश्तेदारों से उधार"
राजकुमार ने बताया, "स्कूल की किताबों और ट्यूशन फीस के लिए मेरी मां कभी-कभार हमारे रिश्तेदारों से मदद मांगती थीं। वह मेरी पढ़ाई के लिए उधार लेती थीं। इस तरह उन्होंने हमारा पालन-पोषण किया। 2 या 3 साल स्कूल के शिक्षकों ने हमारी फीस भरी, क्योंकि हम 3 थे और स्कूल की फीस के लिए पैसे नहीं थे। वे नहीं चाहते थे कि हमें स्कूल से निकाल दिया जाए, इसलिए उन्होंने हमारे लिए पैसे जुटाए।"
राजकुमार की 'स्त्री 2' कर रही ताबड़तोड़ कमाई
इन दिनों राजकुमार 'स्त्री 2' की सफलता का आनंद ले रहे हैं। 15 अगस्त को सिनेमाघरों में आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने एक हफ्ते के अंदर 400 करोड़ के पार कमाई कर ली है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आंकड़ा 300 करोड़ रुपये पार कर चुका है। फिल्म में श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी हैं। 'स्त्री 2' भी अमर कौशिक के निर्देशन में ही बनी है, वहीं फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं।
राजकुमार ने इस फिल्म से रखा था बॉलीवुड में कदम
राजकुमार का जन्म गुड़गांव के अहीरवाल में हुआ था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद पुणे में स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से अभिनय की पढ़ाई की। फिरे वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई चले आए थे। राजकुमार को बॉलीवुड में पहला ब्रेक साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'रण' से मिला था। इस फिल्म में उन्होने न्यूज एंकर का किरदार निभाया था।