बी प्राक के 'अच्छा सिला दिया' का टीजर रिलीज, राजकुमार राव और नोरा फतेही नजर आएंगे
हिंदी संगीत जगत में पुराने गानों के रीमेक का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। पिछले साल रीमिक्स के लिए कई कंपोजर और गायकों की खूब आलोचना भी हुई थी। अब 90 के दशक के एक और लोकप्रिय गाने का रीमिक्स रिलीज होने जा रहा है। टी सीरीज ने बुधवार को 'अच्छा सिला दिया' के रीमेक की टीजर जारी किया है। इस म्यूजिक वीडियो में राजकुमार राव और नोरा फतेही नजर आएंगे।
टीजर में दर्शकों को दिखी यह अटपटी बात
टी सीरीज ने गाने का टीजर जारी किया है। यह गाना 19 जनवरी को रिलीज होगा। वीडियो में राजकुमार एक टूटे हुए आशिक की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वह नोरा के साथ रोमांस करते भी दिखाई दे रहे हैं। इस गाने को बी प्राक ने गाया है। अटपटी बात यह है कि गाने में 'गायक और म्यूजिक' का श्रेय बी प्राक को दिया गया है, वहीं 'लिरिक्स और कंपोजर' में जानी का नाम है।
गाने का टीजर
90 के दौर का लोकप्रिय सैड सॉन्ग है 'अच्छा सिला'
'अच्छा सिल दिया' 1995 में शिल्पा शिरोडकर और कृष्ण कुमार की फिल्म 'बेवफा सनम' का गाना है। यह उस दौर के सबसे लोकप्रिय सैड सॉन्ग में से एक है। यह सोनू निगम के शुरुआती हिट गानों में से एक है। हालांकि, मूल रूप ये यह गाना पाकिस्तानी गायक अताउल्लाह खान है। उन्होंने 1992 में आए एल्बम 'बेदर्दी से प्यार' में इसे गाया था।
लोकप्रिय गानों के रीमेक के लिए खूब ट्रोल हुए गायक
बीते दिनों कई लोकप्रिय गानों के रीमेक बने और उनके प्रशंसकों ने इनकी खूब आलोचना भी की। खुद बी प्राक पुराने गानों के रीमेक के लिए खूब ट्रोल हुए। 'सच कह रहा है दीवाना', 'कोई फरियाद', 'जिंदगी में कभी कोई आए न रब्बा' जैसे गानों के लिए बी प्राक को खूब ट्रोल किया गया। पिछले ही साल 'मैंने पायल है छनकाई' के लिए नेहा कक्कड़ को भी काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।
सोशल मीडिया पर टीजर को मिली ऐसी प्रतिक्रिया
टीजर को सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। जहां पुराने गाने के प्रशंसक इस रीमेक की आलोचना कर रहे हैं वहीं बी प्राक के प्रशंसक गाने का इंतजार कर रहे हैं। राजकुमार राव और नोरा के प्रशंसक भी टीजर पर प्यार लुटा रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार करण जौहर की फिल्म 'मिस्टर और मिसेज माही' में मुख्य भूमिका निभाएंगे। वह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'गन्स ऐंड गुलाब्स' का भी हिस्सा हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
बी प्राक पंजाबी और हिंदी संगीत जगत में जानामाना नाम हैं। वह फिल्म 'केसरी' के 'तेरी मिट्टी' से बॉलीवुड में लोकप्रिय हुए। वह अक्षय कुमार के 'फिलहाल' और 'शेरशाह' के म्यूजिक एल्बम के लिए काफी पसंद किए जाते हैं।