
जब शाहरुख की झलक के लिए राजकुमार 'मन्नत' के बाहर करते थे इंतजार, पढ़ें पूरा किस्सा
क्या है खबर?
अभिनेता राजकुमार राव लगातार अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। वह अब तक कई तरह के रोल्स कर चुके हैं।
पिछले साल रिलीज़ हुई राजकुमार की फिल्म 'स्त्री' 100 करोड़ रुपये के क्लब में भी शामिल हुई थी।
इतनी प्रसिद्धि और दर्शकों के सम्मान के बावजूद राजकुमार का प्यार शाहरुख खान के लिए कभी कम नहीं हो सकता। राजकुमार, शाहरुख के बहुत बड़े फैन हैं।
अब शाहरुख से जुड़ा एक किस्सा राजकुमार ने साझा किया है।
बयान
शाहरुख की झलक के लिए राजकुमार करते थे घंटों इंतज़ार
राजकुमार कई बार बता चुके हैं कि वह शाहरुख के बहुत ही बड़े फैन हैं। यहां तक की शाहरुख की सिर्फ एक झलक पाने के लिए राजकुमार उनके घर के बाहर घंटों तक इंतजार किया करते थे।
खुलासा
'मन्नत' के बाहर छह-सात घंटे तक करता था इंतजार- राजकुमार
दरअसल, हाल ही में राजकुमार, नेहा धूपिया के चैट शो में पहुंचे थे।
बातचीत के दौरान राजकुमार ने बताया कि वह शाहरुख की झलक मात्र पाने के लिए 'मन्नत' के बाहर छह से सात घंटे तक इंतजार किया करते थे।
राजकुुमार ने यह भी बताया कि उन्हें कभी शाहरुख से मिलने का मौका नहीं मिल पाया। लेकिन उन्हें गौरी (शाहरुख की पत्नी) की झलक देखने को जरूर मिली थी जिसके बाद वह बहुत खुश हुए थे।
पहली मुलाकात
पहली बार महबूब स्टूडियो में हुई थी शाहरुख से मुलाकात
राजकुमार ने बताया कि उन्हें पहली बार शाहरुख से मिलने का मौका महबूब स्टूडियो में मिला था। उस समय राजकुमार भी महबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे।
राजकुमार ने यह भी बताया कि जब वह शाहरुख से मिलने पहुंचे थे तो उन्होंने बहुत ही खास महसूस करवाया था। इसके बाद से वह उनके काफी करीब हैं।
राजकुमार ने बताया कि वह शाहरुख को कभी भी कॉल या मैसेज कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट
शाहरुख के साथ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में राजकुमार ने किया था डांस
वहीं, इसी साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान राजकुमार ने शाहरुख के साथ 'छैयां छैयां' में डांस किया था।
क्लिप शेयर करते हुए राजकुमार ने लिखा था, 'मुझे मेरे ऑयडल शाहरुख खान के साथ परफॉर्म करने का मौका मिला। आपको प्यार, सर। हर किसी को अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए, क्योंकि वे पूरे होते हैं।'
इस पर शाहरुख ने लिखा था, 'नहीं नहीं यार, मजा तो मुझे आया। तुम्हारे साथ काम करना कूल है।'
ट्विटर पोस्ट
देखें शाहरुख खान का ट्वीट
No no yaar. The fun was all mine. You were so cool to work with so talented. https://t.co/xqjLC0CRIS
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 13, 2019
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों का हिस्सा हैं राजकुमार
राजकुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'मेड इन चाइना' रिलीज़ हुई। हमेशा की तरह एक बार फिर राजकुमार ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसमें उनके अपोजिट मौनी रॉय थी।
जाह्नवी कपूर के साथ राजकुमार, 'रूही आफ्जा' में दिखेंगे।
इसके अलावा राजकुमार, प्रियंका चोपड़ा के साथ 'द व्हाइट टाइगर' में भी दिखेंगे।
राजकुमार, 'चुपके चुपके' के रीमेक में भी नज़र आएंगे। इसमें वह धर्मेद्र वाले किरदार को निभाते दिखाई देंगे।
जानकारी
'ब्रह्मास्त्र' में कैमियो करते दिखाई देंगे शाहरुख खान
वहीं, शाहरुख की बात करें तो कहा जा रहा है कि वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में कैमियो करते दिखाई देने वाले हैं। खबरें ये भी हैं कि वह अपने जन्मदिन पर अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान करेंगे।