'गांधी-गोडसे एक युद्ध' से राजकुमार संतोषी की वापसी रही असफल, लागत निकालना भी मुश्किल
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है। इससे टकराने वाली हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। 25 जनवरी को ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी-गोडसे एक युद्ध' भी पहले दिन से ही दर्शकों के लिए तरस रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक कुल 2.25 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया है।
9 साल बाद की राजकुमार संतोषी ने वापसी
इस फिल्म के जरिए संतोषी ने 9 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की, जो अब असफल होती नजर आ रही है। फिल्म के लिए लागत निकालना भी मुश्किल है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया था और 7वें दिन तक इसका हाल बेहाल हो चुका है। संतोषी की ये फिल्म सिर्फ 300 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। फिल्म पांच करोड़ तक पहुंचने में भी संघर्ष कर रही है।