राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा 'गांधी गोडसे एक युद्ध' से करेंगी डेब्यू, देखिए पहला लुक
राजकुमार संतोषी ने हाल में 'गांधी गोडसे एक युद्ध' की घोषणा की थी। इस फिल्म से संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं। मेकर्स ने आज फिल्म से तनीषा का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है। तनीषा ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म से अपनी पहली झलक शेयर की है। अपने पहले लुक में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। सेलेब्स से लेकर फैंस ने उनके लुक की तारीफ की है।
अपने किरदार का पहला लुक साझा करते हुए भावुक हूं- तनीषा
तनीषा ने अपना लुक शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैं इस पल का वास्तव में लंबे समय से इंतजार कर रही थी। मैं इस फिल्म का छोटा सा हिस्सा बनकर बेहद कृतज्ञ हूं। अपने किरदार का पहला लुक साझा करते हुए भावुक हूं। मुझे आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है।' यह फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रूपहले पर्दे पर आएगी। लेखक असगर वजाहत ने इसका लेखन किया है।