'मेड इन चाइना' के ट्रेलर लॉन्च पर भावुक हुए राजकुमार राव, जानिए क्या रहा कारण
'जजमेंटल है क्या' में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद राजकुमार राव की फिल्म 'मेड इन चाइना' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज़ हो गया है। इसमें वह गुजराती बिजनेसमैन के किरदार को निभा रहे हैं। इस किरदार में भी राजकुमार जंच रहे हैं। राजकुमार ने इसके लिए कड़ी मेहनत भी की है। वहीं, राजकुमार के लिए यह बिल्कुल आसान नहीं था। दरअसल, जब राजकुमार शूटिंग कर रहे थे तभी उनके पिता का निधन भी हो गया था।
5 सितंबर को हुआ था राजकुमार के पिता का निधन
राजकुमार के पिता सतपाल यादव का निधन 5 सितंबर को हुआ था। वह लंबे समय से बीमार थे और पिछले 17 दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती थेे। उनका अंतिम संस्कार 6 सितंबर को किया गया था। इतने गहरे दुख की घड़ी से गुजरने के बावजूद भी राजकुमार ने ब्रेक नहीं लिया और अपना काम करते रहे। इस बारे में बात करते हुए राजकुमार, 'मेड इन चाइना' के ट्रेलर लॉन्च पर भावुक हो गए।
'इस हानि को कोई नहीं भर सकता'
राजकुमार ने खुशी जताई कि उन्होंने पिता के निधन से पहले उन्हें फिल्म का ट्रेलर दिखा दिया था। अभिनेता ने कहा, "इसे कोई नहीं भूल सकता। यह बड़ी हानि है जिसे कोई नहीं भर सकता और यह तीन साल पहले हुआ था जब मैंने मां को खोया था। उस समय मैं 'न्यूटन' की शूटिंग कर रहा था। अगले ही दिन मैं शूट के लिए गया था, इस बार भी अगले ही दिन मैं 'रूही ऑफ्जा' की शूटिंग के लिए गया।"
पेरेंट्स को मेरे अभिनेता बनने पर गर्व- राजकुमार
राजकुमार ने आगे कहा, "मुझे पता है कि पेरेंट्स को मेरे अभिनेता बनने पर बहुत गर्व है। यह वह चीज है जो वो मुझे करते देखना चाहते थे और इसी ने उन्हें बहुत खुशी दी है।"
ट्रेलर लॉन्च पर भावुक हुए राजकुमार
राजकुमार ने ऐसे दिखाया था अपने पिता को ट्रेलर
राजकुमार ने यह भी बताया, "मुझे खुशी है कि जब मेरे पिता अस्पताल में थे तो उस समय ट्रेलर तैयार हो रहा था तो मैंने दिनेश विजान ('मेड इन चाइना' के प्रोड्यूसर) से विनती की कि मैं यह ट्रेलर पिता को दिखाना चाहता हूं क्योंकि डॉक्टर्स बहुत चीजें बोल रहे हैं।" अभिनेता ने आगे बताया कि इसके बाद विजान ने उन्हें लिंक भेज दिया और उन्होंने अपने पिता को फिल्म का ट्रेलर दिखाया।
राजकुमार का वाक्या हर एक के लिए प्रेरणादायक!
यकीनन राजकुमार का ये वाक्या हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। राजकुमार के लिए काम सबसे ज्यादा बढ़कर है। उन्होंने इतने दुख की घड़ी में भी याद रखा कि उनके माता-पिता सबसे ज्यादा उनके काम से प्यार करते हैं और वह इसे लेकर आगे बढ़े।
इसी साल दीवाली पर रिलीज़ होगी 'मेड इन चाइना'
'मेड इन चाइना' की बात करें तो इसका निर्माण दिनेश विजान कर रहे हैं। दिनेश के साथ यह राजकुमार की दूसरी फिल्म है। दोनों इसके पहला 'स्त्री' में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म को मिखिल मुसाले डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में राजकुमार के अपोजिट मौनी राय हैं। राजकुमार-मौनी के अलावा फिल्म में बमन ईरानी और परेश रावल अहम किरदारों में हैं। 'मेड इन चाइना' इसी साल दीवाली पर रिलीज़ होगी।