
बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की रफ्तार, जानिए बाकी फिल्मों का हाल
क्या है खबर?
शरन शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है। फिल्म की जहां कुछ लोगों ने जमकर तारीफ की है, वहीं कुछ को यह कतई रास नहीं आई है।
हालांकि, फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा था। यही वजह है कि इसकी एडवांस बुकिंग भी शानदार थी। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म ने पहले दिन से कम कमाई की है।
कमाई
दूसरे दिन फिल्म ने कमाए साढ़े 4 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन 4.50 करोड़ रुपये का काराेबार किया, जबकि पहले दिन इसने लगभग 7 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े थे।
ट्रेड पंडितों का अनुमान था कि शनिवार यानी छुट्टी वाले दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आएगा, लेकिन उल्टा इसकी कमाई घट गई।
2 दिन की कमाई को मिला लें तो यह अब तक देशभर में कुल 11 करोड़ 25 लाख रुपये कमा चुकी है।
कहानी
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म में आप देख पाएंगे कि राजकुमार राव इस फिल्म में महेंद्र के किरदार में नजर आ रहे हैं। जिन्होंने बचपन से ही क्रिकेटर बनने के सपना देखा होता है, लेकिन पिता नहीं चाहते कि वह क्रिकेट खेलें। इस वजह से उन्हें अपने सपने को छोड़ना पड़ा, लेकिन ये सपना वह अपना पत्नी जाह्नवी कपूर (महिमा) से पूरा करवाते हैं।
वैसे तो उनकी पत्नी पेशे से डॉक्टर होती हैं, लेकिन वह पति के कहने पर क्रिकेट खेलती हैं।
रिकॉर्ड
जाह्नवी और राजकुमार की सबसे बड़ी ओपनर
इस फिल्म ने मई में रिलीज हुईं फिल्मों के मुकाबले पहले दिन सबसे अच्छा कारोबार किया, वहीं जाह्नवी और राजकुमार दोनों के करियर की यह सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी है। उनकी इससे पहले किसी भी फिल्म ने पहले दिन इतनी कमाई नहीं की थी।
दोनों ने इससे पहले फिल्म 'रूही' में साथ काम किया था।
जाह्नवी, राजकुमार, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा और जरीना वहाब जैसे कलाकारों से सजी फिल्म में स्पोर्ट्स के साथ-साथ रोमांस का भी तड़का लगा है।
दूसरी फिल्में
अन्य फिल्मों का हाल भी जान लीजिए
फिल्म 'सावि' भी 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के साथ 31 मई को पर्दे पर आई थी। हालांकि, दिव्या खोसला कुमार की इस फिल्म की ओपनिंग खास नहीं रही। यह अब तक 3.10 करोड़ रुपये जुटा पाई है।
उधर 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म 'श्रीकांत' 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसने 23वें दिन 84 लाख रुपये की कमाई की है। इस तरह फिल्म ने अब तक कुल 42.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।