'डंकी' को लेकर सच हुई शाहरुख खान की भविष्यवाणी, राजकुमार हिरानी ने किया ये खुलासा
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी को कुछ से प्यार मिल रहा है तो कुछ का कहना है कि फिल्म औसत है। कुल मिलाकर इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि, इसकी रिलीज से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि ये भी पठान और जवान की तरह बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ना तो इस पर शाहरुख या फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी को हैरानी हुई। उन्होंने हाल ही में इस पर बात की।
शाहरुख बोले थे- 'डंकी' से 'जवान' जैसे प्रदर्शन की उम्मीद मत करो
DNA से हिरानी ने बताया, "शाहरुख ने मुझसे पहले ही कह दिया था कि 'डंकी', 'पठान' या 'जवान' वाला जलवा नहीं बिखेरेगी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी। पूरी फिल्म के दौरान वह मुझसे कहते रहे कि जवान की तरह इसके ओपनिंग की उम्मीद मत करो। ऐसा नहीं होने वाला।" शाहरुख ने हिरानी से कहा था कि उन्होंने पहले भी ऐसी फिल्में की हैं, जिनका दर्शक वर्ग अलग ही होता है, ठीक वैसा ही हुआ।
गैर-एक्शन फिल्म देकर खुश हैं हिरानी
हिरानी बोले, "शाहरुख अपनी पिछली 2 फिल्मों में हीरो बनकर सामने आए। लिहाजा निश्चित रूप से उनके लिए इस तरह की फिल्म चुनना बहुत बहादुरी का काम था, जहां वह पूरी तरह से अपनी हीरो की छवि से अलग हो जाते हैं और एक साधारण व्यक्ति बन जाते हैं, जो अंग्रेजी तक नहीं जानता।" वह बोले, "डंकी ने 29 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला, जो काेरोना महामारी के बाद से किसी गैर-एक्शन फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है।"
फिल्म की कमाई पर जताई खुशी
हिरान ने बातचीत में आगे कहा, "मुझे लगता है कि आपको निडर होना चाहिए और उन कहानियों पर विश्वास करना चाहिए, जो आप बताना चाहते हैं। हिरानी को खुशी है कि 'डंकी' इस साल की एकमात्र गैर-एक्शन फिल्म है, जिसकी कमाई 400 करोड़ रुपये की ओर है।" वह बोले, "मुझे जो सबसे अच्छी टिप्पणी मिल रही है, वाे यह है कि ऐसे समय में, जब चाराें तरफ एक्शन हो रहा है, मैंने एक कंटेंट वाली अच्छी फिल्म दी है।"
अब तक कुल इतनी कमाई कर चुकी है 'डंकी'
'डंकी' के जरिए पहली बार शाहरुख और हिरानी साथ आए हैं। इसमें तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर भी हैं, वही विक्की कौशल मेहमान भूमिका में हैं। 21 दिसंबर को आई यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री लेने वाली है, वहीं दुनियाभर में इसकी कमाई 400 करोड़ रुपये की ओर है। टिकट खिड़की पर इसका मुकाबला प्रभास की 'सालार' से हो रहा है, जो 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी।