LOADING...
विक्रांत मैसी की सीरीज के लिए राजकुमार हिरानी ने डिज्नी+ हॉटस्टार से मिलाया हाथ- रिपोर्ट
राजकुमार हिरानी की वेब सीरीज में दिखेंगे विक्रांत मैसी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vikrantmassey)

विक्रांत मैसी की सीरीज के लिए राजकुमार हिरानी ने डिज्नी+ हॉटस्टार से मिलाया हाथ- रिपोर्ट

Dec 15, 2023
10:58 pm

क्या है खबर?

राजकुमार हिरानी इन दिनों अपनी फिल्म 'डंकी' के प्रचार में व्यस्त हैं। शाहरुख खान की इस फिल्म को लेकर लोगों की दीवानगी अभी से दिखाई दे रही है। इधर, विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' 50 दिनों से ज्यादा समय से सिनेमाघरों में कायम है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि विक्रांत के अभिनय से प्रभावित होकर उन्होंने उनके साथ काम करने का फैसला लिया है। अब इस प्रोजेक्ट की अन्य जानकारी सामने आई है।

खबर

डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगी हिरानी की वेब सीरीज

हिरानी जल्द ही OTT पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। पीपिंगमून की खबर के अनुसार, वह डिज्नी+ हॉटस्टार के लिए वेब सीरीज का निर्माण करेंगे। यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज होगी, जिसका निर्देशन अमित सत्यवीर सिंह करेंगे। यह उनकी पहली वेब सीरीज होगी। इससे पहले वह पेटीएम के विज्ञापनों का निर्देशन कर चुके हैं। हिंदी सिनेमा को शानदार फिल्में देने के बाद अब हर किसी की नजर हिरानी के OTT डेब्यू पर है।

मैसी 

ऐसा होगा विक्रांत का किरदार

खबर के अनुसार, विक्रांत यह प्रोजेक्ट साइन कर चुके हैं। जनवरी के मध्य में वह इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे। 60 दिनों तक इसकी शूटिंग की जाएगी। यह वेब सीरीज साइबर सुरक्षा पर आधारित होगी और विक्रांत इसमें साइबर क्राइम जांच अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। यब विक्रांत की चौथी वेब सीरीज होगी। वह इससे पहले 'मिर्जापुर' (अमेजन प्राइम वीडियो), 'ब्रोकन एंड ब्यूटिफुल' (ऑल्ट बालाजी) और क्रिमिनल जस्टिस (सोनी लिव) में नजर आ चुके हैं।

आगामी फिल्में 

कतार में हैं विक्रांत की ये फिल्में

'12वीं फेल' के बाद विक्रांत की कई फिल्में कतार में हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंतजार तापसी पन्नू के साथ उनकी फिल्म 'फिर आई दिलरुबा' का हो रहा है। यह 2021 की फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल है। वह दिनेश विजान की निठारी कांड पर आधारित फिल्म 'सेक्टर 36' में नजर आएंगे। विक्रांत जल्द ही फिल्म 'यार जिगरी' में दिखाई देंगे। इसमें अभिनेता सनी सिंह के साथ उनका याराना देखने को मिलेगा।

डंकी 

हर किसी को 'डंकी' का इंतजार

हिरानी इन दिनों अपनी फिल्म 'डंकी' के लिए चर्चा में हैं। यह शाहरुख की इस साल तीसरी फिल्म है। फिल्म में शाहरुख और तापसी की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म में विक्की कौशल भी शामिल हैं। फिल्म के गाने 'लुट पुट गया', 'निकले थे हम कभी घर से' और 'ओ माही' सोशल मीडिया पर पसंद किए जा रहे हैं। फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहरुख पहली बार हिरानी की फिल्म में नजर आएंगे।