
राजकुमार ने बताया, अकाउंट में होते थे केवल 18 रुपये, खाने के लिए नहीं थे पैसे
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव लगातार अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। वह अब तक कई तरह के रोल्स कर चुके हैं।
पिछले साल रिलीज़ हुई राजकुमार की फिल्म 'स्त्री' 100 करोड़ रुपये के क्लब में भी शामिल हुई थी। लेकिन राजकुमार की यह जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं रही है।
राजकुमार ने शुरुआती दिनों में रिजेक्शन सेे लेकर रिप्लेसमेंट तक सब फेस किया।
अब राजकुमार ने हालिया इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों पर बात की है।
खुलासा
मेरे पास स्कूल फीस भरने के नहीं थे पैसे- राजकुमार
राजकु्मार ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया, "मेरे लिए बहुत कठिन समय था। मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से आता हूं। एक समय ऐसा था कि मेरे पास फीस भरने के पैसे नहीं थे और दो साल तक मेरे टीचर्स ने मेरी फीस भरी थी।"
राजकुमार ने आगे बताया, "जब मैं इस शहर में आया था तो मैं एक बहुत छोटे से घर में रहता था। मैं अपने शेयर के हिसाब से सात हजार रुपये किराया देता था।"
बयान
अकाउंट में बचते थे 18 रुपये- राजकुमार
राजकुमार ने आगे बताया, "मुझे महीने भर के खर्च के लिए 15 से 20 हजार रुपये चाहिए होते थे, कई बार मुझे नोटिफिकेशन आती थी कि मेरे अकाउंट में 18 रुपये ही रह गए हैं। मेरे दोस्त के पास 23 रुपये बचे होते थे।"
संघर्ष
अच्छी टी-शर्ट खरीदने के लिए नहीं थे पैसे- राजकुमार
राजकुमार ने आगे बताया कि कई बार उनके पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे।
राजकुमार ने कहा, "FTII एक बड़ी कम्युनिटी है। कभी-कभी हम पैसे उधार लेते थे और कई बार हम दोस्तों के घर चले जाते थे और उनका खाना शेयर कर लेते थे।"
अभिनेता ने आगे बताया कि उनके पास अच्छी टी-शर्ट खरीदने तक के पैसे नहीं थे। वह ऑडीशन के लिए अपने दोस्त विनोद के साथ बाइक में जाते थे।
बयान
मुझे लुक और कपड़ों के बारे में नहीं थी जानकारी- राजकुमार
राजकुमार ने आगे बताया, "मुझे प्रेसेंटेशन के बारे में कुछ नहीं पता था, क्या पहनना है कैसा दिखना है। हम प्रदूषण से घिरे पहुंचते थे और गुलाब जल से अपना चेहरा साफ करते थे और हमें लगता था कि यह हमारा बेस्ट है।"
प्रोजेक्ट्स
इन फिल्मों का हिस्सा हैं राजकुमार
वहीं, राजकुमार के आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो अभिनेता की आने वाली फिल्म 'मेड इन चाइना' है।
इसमें राजकुमार के साथ मौनी रॉय भी नज़र आएंगी।
फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज़ होगी। इसे मिखिल मुसाले ने डायरेक्ट किया है।
इसके अलावा राजकुमार, प्रियंका चोपड़ा के साथ 'द व्हाइट टाइगर' में भी दिखाई देंगे।
राजकुमार, 'चुपके चुपके' के रीमेक में भी नज़र आएंगे।
इसमें वह धर्मेद्र वाले किरदार को निभाते दिखाई देंगे।