Page Loader
रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' की रिलीज डेट टली, जानिए निर्माताओं ने क्यों लिया यह फैसला
रजनीकांत के फैंस को करना होगा अभी लंबा इंतजार (तस्वीर: ट्विटर/@rajinikanth)

रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' की रिलीज डेट टली, जानिए निर्माताओं ने क्यों लिया यह फैसला

Jan 23, 2023
11:00 am

क्या है खबर?

दिग्गज सुपरस्टार रजनीकांत मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'जेलर' को लेकर चर्चा में हैं। अब खबर है कि निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया है। नेल्सन दिलीप कुमार निर्देशित यह फिल्म पहले 2023 की गर्मियों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन पिंकविला के अनुसार, अब यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 को दर्शकों के बीच आ सकती है। हालांकि, निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी घोषणा नहीं की है।

जेलर

पहली बार दिखेगी रजनीकांत और मोहनलाल की जोड़ी

रिपोर्ट का दावा है कि मेकर्स ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर फिल्म मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित 'पोन्नियिन सेलवन 2' के साथ क्लैश नहीं चाहती। 'जेलर' में रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन और वसंत रवि जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। गौरतलब है कि फिल्म से अब तक मोहनलाल, रजनीकांत और तमन्ना का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। पहली बार मोहनलाल और रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।