
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म की शूटिंग शुरू, 32 साल बाद होंगे आमने-सामने
क्या है खबर?
सुपरस्टार रजनीकांत मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'थलाइवर170' को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी शूटिंग बुधवार (4 अक्टूबर) से शुरू हो चुकी है।
शूटिंग के सिलसिले में रजनीकांत अपनी पूरी टीम के साथ केरल पहुंच चुके हैं।
'थलाइवर170' का निर्देशन टीजे ग्नानवेल द्वारा किया जा रहा है और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
फिल्म से रजनीकांत का पहला लुक भी सामने आ चुका है, जिसमें वह दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं।
पोस्ट
'हम' में साथ काम कर चुके हैं अमिताभ और रजनीकांत
लाइका प्रोडक्शंस ने 'थलाइवर170' से रजनीकांत का लुक साझा करते हुए लिखा, 'लाइट्स, कैमरा और एक्शन। हमारे रजनीकांत और 'थलाइवर170' के शानदार कलाकार, टीम पूरी तरह उत्साहित है और रोल करने के लिए तैयार है।'
'थलाइवर170' में अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अमिताभ की खलनायकी देखने को मिलेगी।
इसके जरिए अमिताभ और रजनीकांत 32 साल बाद फिर साथ आ रहे हैं। इससे पहले दोनों अभिनेता 1991 में आई फिल्म 'हम' में दिखाई दिए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Lights ☀️ Camera 📽️ Clap 🎬 & ACTION 💥
— Lyca Productions (@LycaProductions) October 4, 2023
With our Superstar @rajinikanth 🌟 and the stellar cast of #Thalaivar170🕴🏼 the team is all fired up and ready to roll! 📽️
Hope you all enjoyed the #ThalaivarFeast 🍛 Now it's time for some action! We'll come up with more updates as the… pic.twitter.com/gPUXsPmvEQ