
'जेलर' के अभिनेता विनायकन ने हावईअड्डे पर किया हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिया
क्या है खबर?
मलयालम सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' में नजर आए टीके विनायकन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।
दरअसल, उन्हें हैदराबाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान विनायनक कथित तौर नशे में थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनायकन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर हंगामा कर रहे थे और इंडिगो के स्टाफ के साथ बदतमीजी भी कर रहे थे।
रिपोर्ट
गोवा जा रहे थे विनायकन
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विनायकन कोच्चि से हैदराबाद पहुंचे थे और गोवा जा रहे थे।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विनायकन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर फर्श पर शर्टलेस बैठे और कर्मचारियों पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं।
यह देख एयरपोर्ट पर मौजूद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की टीम ने अभिनेता को हिरासत में ले लिया और पुलिस को सौंप दिया।
विनायक
विनायकन के खिलाफ मामला दर्ज
अब हैदराबाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। विनायकन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।
इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में विनायकन ने एर्नाकुलम टाउन नॉर्थ पुलिस थाने में शराब के नशे में हंगामा किया था और तब केरल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
बता दें कि विनायकन तमिल फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वह डांसर और म्यूजिक कंपोजर भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Hyderabad police arrested popular Malayalam cinema actor Vinayakan for allegedly misbehaving with @CISFHQrs officer at @RGIAHyd @NewIndianXpress @XpressHyderabad @Kalyan_TNIE pic.twitter.com/FEfAnFDYiX
— B Kartheek (@KartheekTnie) September 7, 2024