Page Loader
रजनीकांत की 'जेलर' का आएगा सीक्वल, निर्देशक नेल्सन ने थलापति विजय से भी मिलाया हाथ
नेल्सन दिलीप कुमार की 'जेलर 2' में रजनीकांत और थलापति विजय आएंगे नजर

रजनीकांत की 'जेलर' का आएगा सीक्वल, निर्देशक नेल्सन ने थलापति विजय से भी मिलाया हाथ

लेखन मेघा
Aug 14, 2023
03:34 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को अपनी रिलीज के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म को भारत ही नहीं, दुनियाभर में भरपूर प्यार मिल रहा है और इसकी रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी है। अब फिल्म को मिली ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार इसकी अगली किस्त 'जेलर 2' पर काम शुरू करेंगे। कहा जा रहा है कि 'जेलर 2' में रजनीकांत के साथ थलापति विजय भी नजर आएंगे।

विस्तार

इन फिल्मों के सीक्वल भी लाएंगे नेल्सन

रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक नेल्सन ने खुलासा किया है कि 'जेलर' के दूसरे भाग पर काम चल रहा है। वह 'जेलर' के अलावा 'बीस्ट', 'डॉक्टर' और 'कोलामाव कोकिला' की भी दूसरी किस्त बनाने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा नेल्सन ने रजनीकांत और विजय के साथ एक फिल्म में काम करने की बात कही। ऐसे में प्रशंसक उत्साहित हो गए हैं और उनका मानना है कि दोनों नेल्सन की 'जेलर 2' के लिए ही साथ आने वाले हैं।

विस्तार

दुनियाभर में छा गई फिल्म

'जेलर' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है और दुनियाभर में भी 300 करोड़ के पार पहुंच गई। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 48.35 करोड़ से शुरुआत की थी, लेकिन अगले 2 दिन इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट दिखी। हालांकि, रविवार को फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ी और अब इसकी कमाई 150 करोड़ रुपये के करीब हो गई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म सोमवार की कमाई के बाद 180 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी।

स्टार कास्ट

ये सितारे हैं फिल्म का हिस्सा

'जेलर' में रजनीकांत के अलावा राम्या कृष्णन, वसंत रवि, विनायकन, सुनील, किशोर और विनायकन शामिल हैं। मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल और कन्नड़ सिनेमा के शिवराज कुमार ने कैमियो किया है, वहीं तमन्ना भाटिया 'कवलैया' गाने में नजर आई हैं। मालूम हो कि फिल्म की रिलीज के लिए चेन्नई और बेंगलुरु सहित कई शहरों में ऑफिस की छुट्टी कर दी थी। यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि रजनीकांत ने इससे 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वपासी की है।

कहानी

क्या है फिल्म की कहानी?

'जेलर' एक बाप-बेटे की कहानी है, जिसमें रजनीकांत एक सेवानिवृत्त जेलर की भूमिका में नजर आए हैं। रजनीकांत का बेटा भी एक ईमानदार पुलिस अधिकारी है, जिसकी एक व्यक्ति से लड़ाई होने के बाद हत्या हो जाती है। इसके बाद बाप अपने बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए पूरी योजना बनाता है, लेकिन आखिर में कहानी में नया मोड़ आता है। फिल्म में रजनीकांत के साथ ही सभी सितारों के अभिनय को पसंद किया जा रहा है।