चेन्नई: भारी बारिश के कारण रजनीकांत के 35 करोड़ के घर में भरा पानी, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
पूर्वोत्तर मानसून से भारी बारिश के कारण चेन्नई गंभीर जलभराव से जूझ रहा है।
शहर के पॉश इलाके पोएस गार्डन में स्थित दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता रजनीकांत के आलीशान घर में भी पानी भर गया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि रजनीकांत का यह घर साल 2002 में खरीदा था, मौजूदा वक्त में उनकी इस घर की कीमत 35 करोड़ रुपये बताई जाती है।
वीडियो
वीडियो हो रहे वायरल
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें रजनीकांत का घर दिख रहा है।
न केवल उनका आवासीय क्षेत्र, बल्कि विभिन्न इलाकों में घुटनों तक पानी भर जाने से कई मोहल्ले प्रभावित हुए हैं। हालांकि, अभिनेता ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
काम के मोर्चे पर बात करें तो रजनीकांत को इन दिनों फिल्म 'वेट्टैयन' में देखा जा रहा है। 10 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म अमिताभ बच्चन भी नजर आ रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#Rains @rajinikanth
— Thamaraikani (@kani_twitz24) October 15, 2024
நடிகர் ரஜினிகாந்த் இல்லத்தை சூழ்ந்த மழைநீர்
போயஸ் கார்டன் முழுவதும் பல்வேறு தெருக்களில் மழைநீர் சூழ்ந்துள்ளது@vinishsaravana @Vel_Vedha pic.twitter.com/qq3osSsAjQ