रजनीकांत बोले- अमिताभ बच्चन आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और हंस रहा था पूरा बॉलीवुड
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जल्द ही पर्दे पर आमने-सामने होंगे। दोनों 33 साल बाद किसी फिल्म के लिए साथ आए हैं। ऐसे में यह फिल्म उनके प्रशंसकों के लिए बेशक किसी तोहफे से कम नहीं है। दोनों फिल्म वेटैयन में साथ नजर आएंगे, जो लोगों के बीच खूब चर्चा में है। रजनीकांत इस फिल्म के नायक हैं तो अमिताभ फिल्म में खलनायक बने हैं। हाल ही में फिल्म के ऑडियो लॉन्च पर रजनीकांत ने अमिताभ पर जमकर निशाना साधा।
रजनीकांत ने खोली बॉलीवुड की पोल
रजनीकांत ने ऑडियो लॉन्च के मौके पर अमिताभ को लेकर एक भावुक कर देने वाली स्पीच दी। अमिताभी वीडियो कॉल के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े थे। रजनीकांत ने कहा, जब अमिताभ जी फिल्में बनाने लगे थे तो उन्हें काफी घाटा होने लगा था। वह अपने चौकीदार की तनख्वाह तक नहीं दे पा रहे थे। उनका जुहू वाला घर नीलाम होने वाला था और पूरा बॉलीवुड उन पर हंस रहा था।
"दुनिया आपके गिरने का इंतजार करती है"
रजनीकांत बोले, "दुनिया आपके गिरने का इंतजार करती है, लेकिन अगले 3 सालों में अमिताभ जी ने विज्ञापन किए और 'कौन बनेगा करोड़पति' का हिस्सा बने। जो भी रकम उन्होंने गंवाई, उसकी भरपाई कर ली। उन्होंने अपने तीनों घरों को वापस खरीदा। अमिताभ जी सही में हमारी प्रेरणा हैं। वह 82 साल के हो गए हैं और फिर भी राेज 10 घंटे काम करते हैं। उनके पिता एक बड़े लेखक थे, लेकिन अमिताभ ने अपने लिए एकदम अलग करियर चुना।"
अमिताभ का हाल पूछने आई थीं इंदिरा गांधी
रजनीकांत ने यह भी बताया कि जब अमिताभ बीमार पड़े थे तो देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी उनसे मिलने आई थीं। तब लोगों को पता चला था कि अमिताभ और राजीव गांधी एक वक्त में साथ पढ़ा करते थे। बात करें वेटैयन की तो इस फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ के अलावा मंजू वारियर, रितका सिंह, राणा दग्गुबाती और फहाद फासिल भी नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आखिरी बार इस फिल्म में साथ दिखे थे अमिताभ और रजनीकांत
बता दें कि अमिताभ और रजनीकांत आखिरी बार 1991 में आई एक्शन ड्रामा फिल्म 'हम' में साथ दिखाई दिए थे। इसके बाद से दोनों किसी फिल्म के लिए साथ नहीं आए। अब 33 साल बाद दोनों पर्दे पर फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। कुछ समय पहले रजनीकांत ने अमिताभ के साथ इतने समय बाद फिर काम करने पर कहा था कि उनका दिल खुशी से धड़क रहा है। फिल्म 'वेटैयन' लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है।