Page Loader
बॉक्स ऑफिस: रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' की कमाई दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये के पार 
रजनीकांत की 'जेलर' की कमाई (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rajinikanth)

बॉक्स ऑफिस: रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' की कमाई दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये के पार 

Aug 14, 2023
11:22 am

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' को 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। हालांकि, दूसरे दिन से फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके बावजूद 'जेलर' ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं भारत में फिल्म की कमाई 150 करोड़ रुपये की ओर है।

आंकड़े

'जेलर' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

सैकनिल्क के मुताबिक, 'जेलर' ने रिलीज के चौथे दिन 38 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 146.40 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म 'जेलर' ने रिलीज के पहले दिन 48.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि दूसरे दिन फिल्म 25.75 करोड़ और तीसरे दिन 34.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही। टिकट खिड़की पर 'जेलर' का सामना 'ओह माय गॉड 2' और सनी देओल की 'गदर 2' से हो रहा है।

आगामी फिल्में

फिल्म में नजर आ रहे हैं ये कलाकार 

'जेलर' में रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन और वसंत रवि जैसे बेहतरीन कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि 'जेलर' के जरिए पहली बार मोहनलाल सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन साझा कर रहे हैं। इस फिल्म को लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत में बनी है। 'जेलर' कलानिधि मारन द्वारा निर्मित है। फिल्म की कहानी नेल्सन दिलीप कुमार ने लिखी है।