Page Loader
'जेलर 2' से रजनीकांत की पहली झलक आई सामने, शूटिंग हो गई शुरू
'जेलर 2' की तैयारी में जुटे रजनीकांत (तस्वीर: एक्स/@Jailer_Movie)

'जेलर 2' से रजनीकांत की पहली झलक आई सामने, शूटिंग हो गई शुरू

Mar 10, 2025
03:03 pm

क्या है खबर?

अभिनेता रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त, 2023 को रिलीज हुई थी। दुनियाभर में इस फिल्म ने 650 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। यह फिल्म 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों मे से एक है। 'जेलर' के सीक्वल का ऐलान पहले ही हो चुका है। अब आखिरकार 'जेलर 2' की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म से रजनीकांत की पहली झलक सामने आ रही है, जिसमें वह खून से लथपथ नजर आ रहे हैं।

जेलर 2

नेल्सन दिलीपकुमार कर रहे निर्देशन

निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'मुथुवेल पांडियन की तलाश शुरू। 'जेलर 2' की शूटिंग शुरू हो रही है।' 'जेलर 2' के निर्देशन की कमान नेल्सन दिलीपकुमार ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। पहले भाग के निर्देशक और लेखक भी नेल्सन हैं। इस फिल्म में मोहनलाल, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन और वसंत रवि जैसे कलाकार भी नजर आए थे। बता दें 'जेलर' को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर