Page Loader
रजनीकांत और साजिद नाडियाडवाला ने मिलाया हाथ, पहली बार करेंगे साथ काम
रजनीकांत और साजिद नाडियाडवाला ने मिलाया हाथ (तस्वीर: एक्स/@taran_adarsh)

रजनीकांत और साजिद नाडियाडवाला ने मिलाया हाथ, पहली बार करेंगे साथ काम

Feb 27, 2024
03:54 pm

क्या है खबर?

साउथ के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'लाल सलाम' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब रजनीकांत की आगामी फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, रजनीकांत ने निर्देशक, निर्माता और लेखक साजिद नाडियाडवाला से हाथ मिलाया है। रजनीकांत और साजिद पहली बार किसी फिल्म के लिए साथ आए हैं।

रजनीकांत

सामने आई तस्वीरें

हाल ही में रजनीकांत ने साजिद से मुलाकात की है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस फिल्म को बड़े स्तर पर बनाने की तैयारी चल रही है। बता दें, मौजूदा वक्त में रजनीकांत अपनी आने वाली फिल्म 'थलाइवर 170' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि इसके जरिए अमिताभ और रजनीकांत 33 साल बाद एक बार फिर साथ आ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर