रिलीज होने से पहले ही 2.0 ने बाहुबली 2 को पछाड़ा, बनाए ये नए रिकॉर्ड
सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 अगले हफ्ते रिलीज होगी। दर्शक इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शानदार VFX वाली इस फिल्म का बजट Rs. 600 करोड़ है। रिलीज होने से पहले ही यह फिल्म कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। एक साथ सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने के मामले में भारी-भरकम बजट वाली इस फिल्म ने ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होगी 2.0
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत की 2.0 को देशभर में 6,600-6,800 स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। इस मामले में इसने बाहुबली 2 को पछाड़ दिया है। बाहुबली 2 को देशभर में 6,500 स्क्रीन्स पर दिखाया गया था। रजनीकांत और अक्षय की 2.0 को उत्तर भारत में 4,000-4,100, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 1,200-1,250, तमिलनाडु में 600-625, कर्नाटक में 300 और केरल में 500-525 स्क्रीन्स पर दिखाया जाएगा। इस तरह 2.0 सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली भारतीय फिल्म बन जाएगी।
रिलीज होने से पहले ही 100 करोड़ क्लब में शामिल
स्क्रीन ऑक्यूपेंसी के अलावा 2.0 ने एडवांस बुकिंग के मामले में भी बाजी मारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग से Rs. 120 करोड़ कमा लिए हैं। इस तरह यह पहली तमिल फिल्म बन गई है जो रिलीज होने से पहले ही 100 करोड़ के क्लब में पहुंच चुकी है। फिल्म को तमिलनाडु समेत कई राज्यों में रिकॉर्ड बुकिंग मिली है। फिल्म को 2D और 3D में रिलीज किया जाएगा।
5 महीनों में तैयार हुआ बैकग्राउंड स्कोर
इस साइंस फिक्शन फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसका VFX है। यह दुनिया के जाने-माने VFX स्टूडियोज की मदद से तैयार किया गया है। एस शंकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसका म्यूजिक एआर रहमान ने तैयार किया है। इसके म्यूजिक के लिए पहली बार 4D साउंड तकनीक इस्तेमाल की गई है। इसका बैकग्राउंड स्कोर बनाने में रहमान को लगभग 5 महीनों का समय लगा था।