
महेश बाबू अभिनीत राजामौली की अगली फिल्म होगी एक जंगल एडवेंचर
क्या है खबर?
हाल में खबरें आई थीं कि महान निर्देशक एसएस राजामौली साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को साथ लेकर एक पैन वर्ल्ड फिल्म बनाएंगे।
राजमौली के पिता और 'बाहुबली' के लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने खुद इस प्रोजेक्ट की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि यह जंगल पर आधारित एक एडवेंचर फिल्म होगी।
कोई और नहीं, बल्कि विजयेंद्र खुद इस फिल्म का लेखन कर रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि फिल्म में एक्शन का भरपूर डोज शामिल होगा।
रिपोर्ट
मेकर्स ने इस वजह से चुना जंगल एडवेंचर जॉनर
बॉलीवुड हंगामा को फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "जब राजामौली और महेश बाबू ने एक साथ काम करने का फैसला किया तो, वे ऐसा जॉनर तलाशना चाहते थे जिसपर पहले किसी ने काम नहीं किया हो। भारतीय सिनेमा में जंगल एडवेंचर ना केवल अपेक्षाकृत नया जॉनर है, बल्कि यह महेश को हार्ड-कोर एक्शन और स्टंट करने का मौका भी देगा जो उन्होंने पहले नहीं किए हैं।"
इस फिल्म की शूटिंग भारत और विदेशों में होगी।