राज कुंद्रा जेल में खत्म करने वाले थे सब, शिल्पा से मिली देश छाेड़ने की सलाह
राज कुंद्रा इन दिनों फिल्म 'UT 69' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब एक बार फिर अपनी इस फिल्म के बारे में बातचीत करते वक्त उन्होंने कई खुलासे किए हैं। राज ने बताया कि जेल में उनका जीवन कैसे बीता और चारों ओर मिल रहीं आलोचनाओं ने उन्हें किस हद तक प्रभावित किया। उनके इस हाल पर उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ने क्या कुछ कहा, राज ने इससे भी पर्दा हटाया। आइए जानें उन्होंने क्या कुछ कहा।
हफ्ते में सिर्फ 1 दिन थी कॉल करने की इजाजत
इंडियन एक्सप्रेस से राज ने कहा, "हमें हफ्ते में सिर्फ एक बार कुछ मिनटों के लिए फोन पर बात करने को मिलता था। बाकी दिन शिल्पा और मैं एक-दूसरे को पत्र लिखते थे। मैं पढ़ रहा था। जानता था कि क्या चल रहा है।" उन्होंने कहा, "शिल्पा मुझे अच्छी तरह से जानती हैं कि मैंने जीवन में क्या करना है और क्या नहीं करना है। वह व्यवसाय में मेरे सिद्धांतों से भी वाकिफ हैं। शिल्पा मेरा सबसे बड़ा सहारा थीं।"
"सबकुछ खत्म कर देना चाहता था"
राज ने आगे कहा, "शिल्पा मुझसे कहती थीं कि राज यह ऐसी स्थिति है, जिसे बहुत बढ़ा दिया गया है। हमें अपने हर फैसला लेते समय सावधान रहने की जरूरत है। बस मैं उन पर भरोसा करूं। जिस दिन मेरे पास शिल्पा की वो पहली कॉल आई और उन्होंने मुझे यह बताया तो मुझे आगे जीवन जीने का एक मकसद मिला।" उन्होंने बताया, "मैं बुरी तरह टूट चुका था और अंदर ही सबकुछ खत्म कर देना चाहता था।"
मीडियावाले मेरे बीवी-बच्चों के पीछे पड़ गए- राज
राज बाेले, "बहुत अपमान हुआ। प्रतिष्ठा को क्षति पहुंची। मेरी वजह से मीडिया मेरी पत्नी, बच्चों और माता-पिता के पीछे पड़ गया। वो समय दर्दनाक था। जानता था कि बाहर क्या हो रहा है, लेकिन आप क्या कर सकते हैं? बस खुद को याद दिलाया कि यह सिर्फ एक बुरा दौर है और मैं सच्चाई जानता हूं।" वह बोले, "शिल्पा मेरे लिए इतनी चिंतित थीं कि एक बार तो उन्होंने मुझे देश से बाहर जाने का सुझाव दे दिया था।"
देश छोड़ने को तैयार नहीं थे राज
शिल्पा ने राज से कहा कि उन्होंने लंदन में सब कुछ छोड़ दिया। वहीं पैदा हुए और पले-बढ़े। सिर्फ उनकी वजह से भारत आए, क्योंकि वह यहां रहना चाहता थीं, इसलिए अब अगर वह विदेश में रहना चाहें तो रह सकते हैं। राज ने शिल्पा को जवाब दिया, "मैं भारत से प्यार करता हूं। यहां से नहीं जाऊंगा। लोग बड़े-बड़े कांड कर हजारों करोड़ कमाके देश से निकल जाते हैं, लेकिन मैंने कुछ नहीं किया, इसलिए मैं देश नहीं छोड़ूंगा।"
अश्लील फिल्म विवाद में फंसे थे राज
राज पर 2021 में अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप्स के माध्यम से उन्हें प्रकाशित करने का आरोप लगा था। आराेप थे कि वह फिल्मों और OTT पर काम दिलाने के नाम पर लड़कियों को अश्लील फिल्मों में काम करने पर मजबूर करते थे। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई और उन्होंने मुंबई की आर्थर रोड जेल में 2 महीने बिताए। अब जेल में कटे उनके उन दिनों की कहानी फिल्म 'UT 69' में दिखेगी, जो 3 नवंबर को रिलीज होगी।