LOADING...
शिल्पा शेट्टी के वायरल वीडियो पर राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा
शिल्पा शेट्टी के वायरल वीडियो पर राज कुंद्रा ने दी प्रतिक्रिया (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@theshilpashetty)

शिल्पा शेट्टी के वायरल वीडियो पर राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

Jun 11, 2025
03:32 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपने परिवार के साथ क्रोएशिया में अपने जन्मदिन का जश्न मनाया। अब वहां से शिल्पा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक विदेशी महिला से झगड़ती नजर आ रही हैं। इस दौरान शिल्पा के साथ उनके पति राज कुंद्रा और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। यह वीडियो 9 जून का है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर अब राज ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है।

बयान

एक साल पहले कर दिया था टेबल बुक

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ खास बातचीत में राज ने कहा, "मैं बताना चाहता हूं कि मैंने शिल्पा का जन्मदिन मनाने के लिए इस खास रेस्तरां को एक साल पहले ही बुक कर लिया था। जब हम वहां पहुंचे तो हमें पता चला कि हमारा टेबल दूसरे ग्रुप को दे दिया गया है। उनका दावा था कि एक एजेंट की ओर से डबल बुकिंग की गलती हुई है। मैंने भी रेस्तरां चलाए हैं। मुझे इस स्थिति से निपटना बेहद निराशाजनक लगा।"

राज

राज ने आगे क्या कहा?

राज ने इस घटना को बेहद निराशाजनक बताया। उन्होंने आगे कहा, "जो शाम खास होने वाली थी, वह अनावश्यक रूप से तनावपूर्ण हो गई और जब हमने अपनी चिंता जाहिर की तो हमें अचानक चुप रहने के लिए कहा गया, जिससे हमारी निराशा और बढ़ गई। मैं एक साल से इस दिन को खास बनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सब बर्बाद हो गया।" शिल्पा के इस वीडियो पर यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो