
मुंबई: राज कपूर का बंगला 100 करोड़ रुपये में बिका, वहां बनेगा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता राज कपूर आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़ी यादें प्रशंसकों के जहन में जिंदा हैं।
अब रिपोर्ट्स हैं कि RK स्टूडियो के बाद अब उनका चेंबूर वाला ऐतिहासिक बंगला बिक गया है, जिसे गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने खरीदा है।
यह बंगला एक एकड़ में फैला हुआ है। यह सौदा 100 करोड़ रुपये में हुआ है।
खबर है कि कंपनी इस पर एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट बनाएगी, जिसकी बिक्री से 500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
राज कपूर
राज कपूर ने की थी RK स्टूडियो की स्थापना
राज का यह बंगला देवनार फार्म रोड पर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के साथ है।
कंपनी का कहना है कि इस बंगले को राज के परिवार वालों से खरीदा गया है।
इससे पहले गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 2019 में RK स्टूडियो को खरीदा था। वहां भी मिक्स्ड यूज प्रोजेक्ट गोडरेज आरकेएस डेवलप किया जा रहा है। प्रोजेक्ट के इसी साल पूरा होने की उम्मीद है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
Godrej Properties acquires Raj Kapoor's bungalow in Chembur, Mumbai. No details on plot size or pricing. To do premium residential project. Location seeing the entry of several branded players now.
— Vishal Bhargava (@VishalBhargava5) February 17, 2023
PS: The first heavyweight to enter that market was Raheja in 2004 with Acropolis pic.twitter.com/wlFCjtybeL