मुंबई: राज कपूर का बंगला 100 करोड़ रुपये में बिका, वहां बनेगा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट
दिवंगत अभिनेता राज कपूर आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़ी यादें प्रशंसकों के जहन में जिंदा हैं। अब रिपोर्ट्स हैं कि RK स्टूडियो के बाद अब उनका चेंबूर वाला ऐतिहासिक बंगला बिक गया है, जिसे गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने खरीदा है। यह बंगला एक एकड़ में फैला हुआ है। यह सौदा 100 करोड़ रुपये में हुआ है। खबर है कि कंपनी इस पर एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट बनाएगी, जिसकी बिक्री से 500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
राज कपूर ने की थी RK स्टूडियो की स्थापना
राज का यह बंगला देवनार फार्म रोड पर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के साथ है। कंपनी का कहना है कि इस बंगले को राज के परिवार वालों से खरीदा गया है। इससे पहले गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 2019 में RK स्टूडियो को खरीदा था। वहां भी मिक्स्ड यूज प्रोजेक्ट गोडरेज आरकेएस डेवलप किया जा रहा है। प्रोजेक्ट के इसी साल पूरा होने की उम्मीद है। साल 1948 में RK स्टूडियो की स्थापना राज कपूर ने की थी।