
मुमताज ने क्याें नहीं की शम्मी कपूर से शादी? बोलीं- नियम था बहू काम नहीं करेगी
क्या है खबर?
एक जमाने में मुमताज और शम्मी कपूर के प्यार के किस्से बॉलीवुड में आम थे। दोनों की प्रेम कहानी किसी से छिपी हुई नहीं थी। जहां शम्मी ने मुमताज के प्रति दिल खाेलकर अपने प्यार का इजहार किया था, वहीं मुमताज आज भी शम्मी को नहीं भूल पाई हैं।
एक बार फिर उन्होंने दिवंगत अभिनेता के साथ अपने अफेयर पर बात की और बताया कि क्यों दोनों का रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंचा।
खुलासा
शम्मी से शादी करने को तैयार थीं मुमताज
मुमताज बोलीं, "शम्मी बहुत अच्छे दिखने वाले आदमी थे। मैं उन्हें बहुत पसंद करती थी। इसमें कुछ छिपाने वाली बात नहीं है। हमारे बीच 17-18 साल का अंतर था, लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा था। उम्र का कोई मुद्दा नहीं था। मैं उनसे शादी करना चाहती थी, लेकिन राज कपूर साहब उन दिनों बहुत कठोर थे। उन्होंने साफ कहा था कि उनके जीते-जी घर की बहू काम नहीं करेगी, क्योंकि यह उनके घर का सीधा नियम था।"
वजह
'मेरा नाम जोकर' से मुमताज क्यों हुईं बाहर?
फिर मुमताज से पूछा गया कि क्या इसी वजह से उन्हें फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में नहीं रखा गया तो इस पर वह बोलीं, "मेरा लुक टेस्ट भी हो गया था। मैं उन तस्वीरों में बहुत सुंदर लग रही थी, लेकिन जिस किरदार के लिए मेरा लुक टेस्ट हुआ था, उसमें मुझे छोटे कपड़े पहनने थे। इसी वजह से राज कूपर ने मुझे फिल्म में रखने से इनकार कर दिया था, क्योंकि उस समय शम्मी और मैं रिलेशनशिप में थे।"
दबाव
मुमताज से शादी करने के पीछे पड़े थे यश चोपड़ा
मुमताज से पूछा गया कि क्या यश चोपड़ा के उन्हें प्रपोज करने की खबरें सच हैं।
इस पर उन्होंने कहा, "एक बार नहीं, उन्होंने मुझे 1,000 बार शादी के लिए पूछा होगा, लेकिन मैं उनसे प्यार नहीं करती थी तो मैं उनसे शादी कैसे कर सकती थी? वह मुझसे कहते थे ऐ मोटी, मैं तुमसे प्यार करता हूं, मुझसे शादी कर लो, लेकिन किसी के साथ इतना करीबी रिश्ता बनाने के लिए आपको उस व्यक्ति से प्यार करना पड़ता है।"
रिश्ता
राजेश खन्ना के बारे में क्या बोलीं मुमताज?
मुमताज ने राजेश खन्ना संग अपने रिश्ते पर भी बात कीं। उन्होंने कहा, "मैंने 15 फिल्म राजेश खन्ना के साथ की हैं और सारी फिल्में हिट हुई हैं। एक भी फ्लॉप नहीं है। मुझे बोलने की जरूरत नहीं है। हमारे गाने भी हिट थे। हम इतनी फिल्मों में साथ काम कर बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे और ये स्वाभाविक है। वो थोड़े रुवाबदार थे और सभी हीरोइनों के साथ घुलते-मिलते भी नहीं थे, लेकिन हमारे बीच कुछ नहीं था।"
जानकारी
मुमताज ने बिजनेसमैन मयूर माधवानी से की थी शादी
मुमताज अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि खूबसूरती के लिए भी मशहूर रही हैं। प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते थे। मुमताज ने अपने करियर के शीर्ष पर साल 1974 में युगांडा के बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी कर सबको हैरान कर दिया था।