राहुल देव का खुलासा, कहा- 80 फिल्मों के बाद मजबूरी में बने 'बिग बॉस' का हिस्सा
राहुल देव इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के साथ ही दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई है। हालांकि, उनका यह सफर इतना आसान नहीं रहा और उन्हें काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। अब हाल ही में अपने करियर के बारे में बात करते हुए राहुल ने खुलासा किया कि 80 फिल्में करने के बाद भी उन्हें मजबूरी में सलमान खान के शो 'बिग बॉस 10' का हिस्सा बनना पड़ा था।
राहुल को नहीं 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने का पछतावा
हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में राहुल से पूछा गया कि क्या उन्हें आज भी 80 फिल्में करने के बाद 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने का पछतावा है? इस पर उन्होंने कहा, "यह अफसोस की बात नहीं है। बात यह है कि मैंने खुद को फिल्मों में काम करने के लिए प्रशिक्षित किया था न किसी शो के लिए।" अभिनेता का कहना है कि शो में खुद की छवि को दिखाना था, जिसके बारे में वे थोड़ा भी नहीं जानते थे।
'बिग बॉस' के सबसे महंगे प्रतिभागी थे राहुल
राहुल ने बताया कि वह साढ़े चार साल बाद वापसी कर रहे थे और उनके पास काम नहीं था इसलिए उन्हें जो प्रस्ताव मिला वह उसका हिस्सा बन गए। उन्होंने कहा, "मैंने जो सीखा वो यह है कि साढ़े चार साल बहुत लंबा वक्त है। यह एक आशीर्वाद ही है कि मैं अभी भी काम कर रहा हूं।" अभिनेता मानते हैं कि 'बिग बॉस' ने उनकी वित्तीय स्थिति को बेहतर किया क्योंकि वह सबसे ज्यादा फीस पाने वाले प्रतिभागी थे।
शो से बहुत कुछ सीखने को मिला- राहुल
राहुल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "अगर मैं 'बिग बॉस' नहीं करते तो क्या करता? यह मेरे लिए अच्छा शो था। यह मेरा कुछ नया सीखने और अनुभव करने का एक जरिया था।" अभिनेता कहते हैं कि उनका यह बयान इस संदर्भ में था कि 80 फिल्में भी आपको नहीं बचा सकती क्योंकि कोई भी यह नहीं देखता कि आप पहले क्या कर चुके हैं। सब देखते हैं कि आप इस समय क्या कर रहे हैं।
मुग्धा के साथ शादी पर कही ये बात
राहुल ने रीना से शादी की थी, लेकिन 2009 में कैंसर से उनका निधन हो गया। उस समय राहुल के बेटे 11 साल के थे और उन्होंने अकेले उसका पालन-पोषण किया। अब अभिनेता कई सालों से मुग्धा गोडसे के साथ रहते हैं। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके परिवार उन्हें शादी करने के लिए नहीं कहते? इस पर अभिनेता ने कहा कि वह इसकी परवाह नहीं करते, उन्हें मुग्धा क्या महसूस करती हैं बस इसकी परवाह हैं।
2000 में किया फिल्मी सफर शुरू
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राहुल ने 2000 में फिल्म 'चैंपियन' से बॉलीवुड में कदम रखा था। वह बंगाली, भोजपुरी, गुजराती और पंजाबी फिल्मों में भी नजर आए हैं। अभिनेता ने खलनायक के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है।