राहुल बोस नहीं हैं फरहान की 'जी ले जरा' का हिस्सा, कहा- मुझसे नहीं किया संपर्क
राहुल बोस बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो अपने अभिनय के बल पर लोगों के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। अभिनेता ने लगभग तीन दशक पहले फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और वह अभी तक कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। बीते कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि बोस फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' में नजर आने वाले हैं। अब अभिनेता ने इन खबरों का खंडन कर दिया है।
मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं- बोस
फरहान की 'जी ली जारा' की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे थे कि बोस फिल्म का हिस्सा हैं, लेकिन अब अभिनेता ने फिल्म में अपनी किसी भी तरह की भागीदारी से इनकार किया है। उन्होंने कहा, "मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मैं फिल्म नहीं कर रहा हूं। न तो फरहान और न ही प्रोडक्शन से किसी ने मुझसे संपर्क किया है। मैं निश्चित रूप से इस परियोजना का हिस्सा नहीं हूं।"
मेरे जीवन में महिला के आने की उम्मीद नहीं- बोस
सिंगल रहने के सवाल पूछे जाने पर बोस ने कहा, "मैं भारतीय रग्बी फेडरेशन का अध्यक्ष हूं, मेरे पास 2 NGO हैं। मैंने पिछले साल 5 फिल्मों में अभिनय किया और अब मैं अपनी फिल्म का निर्देशन कर रहा हूं। क्या आपको लगता है मेरे पास समय है?" उन्होंने कहा, "2022 मैंने 6 बार अपने घर से बाहर कदम रखा तो मेरे जीवन में किसी महिला के लिए उम्मीद कहां होगी? यह पूरी तरह से असंभवता के दायरे में है।"
'जी ले जरा' में दिखेगी महिलाओं की दोस्ती
फरहान के निर्देशन में बन रही 'जी ले जरा' का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट कर रही है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 'दिल चाहता है' और 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' की तरह 3 महिलाओं की दोस्ती की कहानी को दिखाएगी। फिल्म रोड ट्रिप पर आधारित होगी और फरहान शूटिंग के लिए लोकेशन ढूंढ रहे हैं। कुछ समय पहले अभिनेता ने राजस्थान से तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी थी।
जल्द शुरू होगी शूटिंग
'जी ले जरा' की घोषणा काफी समय पहले हो गई थी, लेकिन फिल्म के सितारों के नाम सामने आने के अलावा इस पर और काम नहीं हुआ था। जहां कैटरीना और आलिया की शादी हो गई तो प्रियंका हॉलीवुड में व्यस्त चल रही थीं। ऐसे में लोग कयास लगा रहे थे कि फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। हालांकि, प्रियंका ने भारत दौरे के दौरान और फरहान ने हाल ही में शूटिंग जल्द शुरू होने की बात कही थी।
राहुल का फिल्मी सफर
राहुल एक रग्बी खिलाड़ी ही नहीं क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुके हैं। उन्होंने सैफ अली खान के पिता और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से क्रिकेट सीखा था। अभिनेता ने अपनी मां के निधन के बाद कॉपी राइटर के तौर पर शुरुआत की और फिर फिल्मी की ओर रुख कर लिया। 1998 में उन्होंने 'द परफेक्ट मर्डर' बॉलीवुड में कदम रखा। वह 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'दिल धड़कने दो', 'चमेली' सहित कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आए हैं।