'रफूचक्कर': मनीष पॉल ने निर्माता अर्जुन सिंह बरन का किया शुक्रिया अदा, कही ये बात
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और होस्ट मनीष पॉल इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'रफूचक्कर' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। यह सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि मनीष ने 'रफूचक्कर' के जरिए OTT की दुनिया में कदम रखा है। 15 जून को रिलीज हुई यह सीरीज जियो सिनेमा पर उपलब्ध है। इस बीच अब मनीष ने 'रफूचक्कर' के निर्माता अर्जुन सिंह बरन का शुक्रिया अदा किया है।
मैं यह सीरीज कभी नहीं भूलूंगा- मनीष
बॉलीवुड हंगामा को मनीष ने बताया, "मैं वास्तव में अब तक की प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं। अब तक लोगों ने मुझे मेरी कॉमेडी के लिए पसंद किया है, लेकिन अब मैंने अपनी अलग पहचान बना ली है। रफूचक्कर के लिए निर्देशक रितम सर को धन्यवाद। उन्होंने मुझे खुद को नया रूप देने की चुनौती दी और एक ऐसी रचनात्मक यात्रा में मेरा मार्गदर्शन किया जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा।" 'रफूचक्कर'में अभिनेत्री बापट प्रिया भी अहम भूमिका में हैं।