Page Loader
राधिका मर्चेंट ही नहीं, बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां भी शादी के बाद मनाएंगी पहला करवा चौथ
राधिका मर्चेंट समेत इन हसीनाओं का होगा पहला करवा चौथ

राधिका मर्चेंट ही नहीं, बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां भी शादी के बाद मनाएंगी पहला करवा चौथ

Oct 18, 2024
07:34 am

क्या है खबर?

इस साल कई अभिनेत्रियों को अपने सपनों का राजकुमार मिला। जहां बॉलीवुड जगत की हसीनाओं ने अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं, वहीं मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की भव्य शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड जगत की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। करवा चौथ नजदीक है तो नई-नवेली शादीशुदा जोड़ियों के बीच इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आइए जानें शादी के बाद किन हसीनाओं का पहला करवा चौथ होने वाला है।

#1

राधिका मर्चेंट

मुकेश और नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका इस साल अपने पति अनंत की लंबी उम्र के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखेंगी और इसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। उनकी शादी मुंबई में धूमधाम से हुई थी जिसके प्री-वेडिंग समारोह से लेकर शादी तक में नीता और मुकेश ने पानी की तरह पैसा बहाया था। 12 जुलाई को हुई उनकी इस शादी में राजनीति जगत से खेल जगत और मनोरंजन जगत तक की तमाम हस्तियां शामिल हुई थीं।

#2

सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा का भी ये शादी के बाद पहला व्रत है। उन्होंने इसी साल 23 जून को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की थी। अलग-अलग धर्म होने के चलते उनकी यह शादी विवादों में भी खूब रही थी। सोनाक्षी ने अपने घर पर ही परिवारवालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई थी। इसके बाद उन्होंने एक रिसेप्शन भी दिया था। सोनाक्षी और जहीर अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिखते हैं।

#3

अदिति राव हैदरी 

अदिति राव हैदरी इस साल 16 सितंबर को अपने बॉयफ्रेंड और अभिनेता सिद्धार्थ के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। 400 साल पुराने रंगनायक स्वामी मंदिर में उन्होंने शादी रचाई थी। उनकी शादी बेहद सादगी और शांति के साथ हुई थी। अब ये अदिति का सिद्धार्थ के लिए पहला करवा चौथ होगा। अदिति ने गुपचुप तरीके से शादी की थी। उनकी शादी की जानकारी तब मिली, जब उन्होंने सिद्धार्थ संग शादी के जोड़े में अपनी तस्वीरें साझा कीं।

#4 और #5

रकुल प्रीत और कृति खरबंदा

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने इसी साल 21 फरवरी को शादी की थी। रकुल का भी ये पहला करवा चौथ होगा। फिलहाल वह बेड रेस्ट पर हैं। दरअसल, पिछले दिनों जिम में वर्कआउट करते वक्त उनकी पीठ में चोट लग गई थी। उधर सालों की डेटिंग के बाद पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा भी इसी साल मार्च में शादी के बंधन में बंधे थे। कृति भी अपने पति पुलकित के लिए पहली बार करवा चौथ का व्रत रखेंगीं।

जानकारी

टीवी की ये अभिनेत्रियां भी रखेंगी पहली बार व्रत

सुरभि चंदना ने इसी साल मार्च में, गोविंदा की भांजी और टीवी अभिनेत्री आरती सिंह ने 25 अप्रैल को, वहीं टीवी की 'पार्वती' उर्फ सोनारिका भदौरिया ने 18 फरवरी को सात फेरे लिए थे। इन सभी अभिनेत्रियों का यह पहला करवा चौथ होगा।