Page Loader
राधिका मर्चेंट ने मामेरू समारोह में किया खूबसूरत डांस, गदगद हुए मुकेश और नीता अंबानी
राधिका मर्चेंट ने मामेरू समारोह में किया डांस (तस्वीर: एक्स/@ManishMalhotra)

राधिका मर्चेंट ने मामेरू समारोह में किया खूबसूरत डांस, गदगद हुए मुकेश और नीता अंबानी

Jul 04, 2024
03:12 pm

क्या है खबर?

बिजनेसमैन बिरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। दोनों 12 जुलाई को हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। शादी के समारोह शुरू हो गए हैं। 'मामेरू' रस्म के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में अनंत की होने वाली दुल्हन राधिका का है। इस वीडियो में राधिका को खूबसूरत डांस करते देखा जा सकता है।

वीडियो

खुशी से झूमा अंबानी परिवार 

सामने आए वीडियो में राधिका को अनंत के साथ थिरकते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान मुकेश और नीता अंबानी बेहद खुश नजर आए। राधिका और अनंत मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पारंपरिक हिंदू वैदिक समारोह में विवाह बंधन में बंधेंगे। विवाह समारोह शुक्रवार, 12 जुलाई को होगा और निमंत्रण कार्ड पर इसे 'शुभ विवाह' नाम दिया गया है। समारोह के लिए ड्रेस कोड 'इंडियन ट्रेडिशनल' बताया गया है।

ट्विटर पोस्ट

कुछ ऐसा रहा राधिका का लुक