राधिका मदान ने बताया- आजकल फॉलोअर्स की संख्या देखकर मिलता है ऑडिशन का मौका
राधिका मदान और निमरत कौर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' के लिए चर्चा में हैं। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री भाग्यश्री भी नजर आएंगी। फिल्म एक स्कूल टीचर की कहानी है, जो अपना वीडियो वायरल होने के बाद आत्महत्या कर लेती है। फिल्म के प्रचार के दौरान इन अभिनेत्रियों ने असल जिंदगी में सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की। उन्होंने फिल्म जगत पर इसके प्रभाव के बारे में भी बताया।
फॉलोअर्स की संख्या देखकर देते हैं ऑडिशन का मौका- राधिका
दैनिक भास्कर से बातचीत में तीनों कलाकारों ने सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की। अभिनेत्रियों ने बताया कि आजकल को निर्माता कंपनियां भी कलाकारों के फॉलोवर की संख्या देखकर उन्हें फिल्मों में लेती हैं। राधिका ने कहा, "बहुत सारे प्रोजेक्ट में आपको ऑडिशन करने का मौका ही नहीं देते अगर आपके पास 10 लाख फॉलोअर्स नहीं हैं। यह दिल तोड़ने वाला होता है, क्योंकि आखिर में आप एक कलाकार हैं।"
निर्माता कंपनियां मार्केटिंग के हिसाब से सोचती हैं- भाग्यश्री
राधिका की बात को आगे बढ़ाते हुए भाग्यश्री ने कहा कि कुछ लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिलता था। उनके लिए सोशल मीडिया अपनी प्रतिभा दिखाने का जरिया बन गया। उन्होंने कहा, "यह सोशल मीडिया का एक पहलू है, लेकिन मुझे लगता है कि निर्माता कंपनियां मार्केटिंग के हिसाब से सोचती हैं कि अगर हम इस कलाकार को लेंगे, तो हमारा प्रोजेक्ट मार्केटिंग कैसे कर पाएगा। मार्केटिंग और इसके बीच में कहीं हम फंस जाते हैं।"
निमरत बोलीं- यह दोधारी तलवार है
निमरत कौर ने सोशल मीडिया के बारे में कहा, "यह दोधारी तलवार है। हम लोग कम से कम बचपन से सोशल मीडिया के साथ बड़े नहीं हुए हैं। हमें लोगों से मिलना आता है, लोगों से आंख मिलाकर बात करना आता है। आज जो बच्चे बड़े हो रहे हैं, उनमें आपसी संबंध बनाने की प्रक्रिया काफी अलग है, क्योंकि वे एक स्क्रीन के साथ बड़े हो रहे हैं।" अभिनेत्री का मानना है कि सोशल मीडिया एक नई भाषा है।
27 अक्टूबर को आएगी 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो'
'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' 27 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान ने किया है और इसका निर्देशन मिखिल मुसले ने किया है। इस फिल्म की घोषणा पिछले साल शिक्षक दिवस पर हुई थी। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो एक आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने पर आधारित है। इसमें सुबोध भावे, सोहम मजूमदार, चिन्मय मांडेकर, श्रुति व्यास, सुमीत व्यास, स्नेहा रायकर, आशुतोष गायकवाड़ और रश्मि अगड़ेकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
27 अक्टूबर को कंगना रनौत की 'तेजस' भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कंगना वायुसेना की पायलट बनी हैं। विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' भी इसी दिन रिलीज हो रही है। यह फिल्म IPS अधिकारी मनोज शर्मा पर आधारित है।