Page Loader
राधिका मदान की 'सना' करेगी UK एशियाई फिल्म समारोह की शुरुआत, इस दिन होगा प्रीमियर
राधिका की 'सना' करेगी UK एशियन फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@radhikamadan)

राधिका मदान की 'सना' करेगी UK एशियाई फिल्म समारोह की शुरुआत, इस दिन होगा प्रीमियर

लेखन मेघा
Mar 26, 2023
09:50 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत कर बड़े पर्दे तक पहचान बनाने वाली राधिका मदान अपनी फिल्म 'सना' को लेकर सुर्खियों में हैं। राधिका की फिल्म 'सना' का पिछले काफी समय में कई फिल्म समारोह में प्रीमियर हो चुका है, वहीं अब यह UK एशियाई फिल्म समारोह में भी पहुंच गई है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया के निर्देशन में बनी 'सना' फिल्म समारोह के 25वें संस्करण की शुरुआत करेगी, जिसकी जानकारी निर्माताओं ने रविवार को दी है।

प्रीमियर

इस दिन दिखाई जाएगी फिल्म

'सना' की स्क्रीनिंग 4 मई को लंदन के BFI साउथबैंक में होगी, जहां सुधांशु और राधिका दोनों मौजूद रहेंगे। UK एशियाई फिल्म समारोह का आयोजन टंग्स ऑन फायर, एक गैर-लाभकारी संगठन द्वारा किया जाता है और यह BFI और आर्ट्स काउंसिल इंग्लैंड द्वारा समर्थित है। समारोह की इस साल की थीम 'सेलिब्रेटिंग अवर स्टोरीज' है, जिसमें उन फिल्मों पर ध्यान केंद्रित किया गया है जो ब्रिटिश एशियाई अनुभव पर केंद्रित हैं। यह समारोह 4 मई से 13 मई तक चलेगा।

बयान

निर्देशक ने जताई खुशी

निर्देशक सुधांशु ने खुशी का इजहार करते हुए कहा, "UK एशियाई फिल्म समारोह के 25वें संस्करण की अपनी फिल्म के साथ शुरुआत करना सम्मान की बात है।" उन्होंने कहा, "हम इस अद्भुत कार्यक्रम का हिस्सा बनकर खुश हैं, जो पिछले 25 वर्षों से विविध आवाजों का जश्न मना रहा है और विचारों को बदलने में मदद कर रहा है। मैं यह जानने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि फिल्म देखने के बाद विदेशी दर्शकों की प्रतिक्रिया क्या होगी।"

बयान

राधिका के लिए बेहद खास है 'सना'

राधिका ने 'सना' को एक खास फिल्म बताते हुए कहा, "यह एक ऐसी फिल्म है, जो अनसुलझे ट्रॉमा के बारे में बात करती है, कुछ ऐसा जिससे बहुत से लोग गुजरते हैं लेकिन कभी बात नहीं करते। यह मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण भूमिका थी, और मुझे खुशी है कि इसे दुनिया भर के दर्शकों ने सराहा है।" उन्होंने कहा, "मैं वास्तव में फिल्म को समारोह में पेश करने और वहां के दर्शकों को दिखाने के उत्साहित हूं।"

उपलब्धि

यहां हो चुका है 'सना' का प्रीमियर

'सना' का वर्ल्ड प्रीमियर 26वें तेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। इसके बाद सांता बारबरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में इसका नॉर्थ अमेरिकन प्रीमियर हुआ। अभिनेत्री की फिल्म 'कच्चे लींबू' भी टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिखाई गई थी। बता दें, 'सना' एक जिद्दी और महत्वाकांक्षी महिला की कहानी पेश करती है, जो एक अनसुलझे ट्रॉमा की वजह से खुद से लड़ाई लड़ रही है। इस फिल्म में पूजा भट्ट, सोहम शाह, निखिल खुराना और शिखा तलसानिया शामिल हैं।

जानकारी

इन फिल्मों में नजर आएंगी राधिका

राधिका ने 2018 में 'पटाखा' से बॉलीवुड में कदम रखा था। अब वह 'हैप्पी टीचर्स डे' और 'सोरारई पोट्रु' के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी फिल्म 'रूमी की शराफत' का ऐलान भी किया था।