राधिका आप्टे की 'साली मोहब्बत' पहुंची IFFI, जानिए कब होगा फिल्म का प्रीमियर
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से अभिनेत्री राधिका आप्टे अपनी आगामी फिल्म 'साली मोहब्बत' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म के जरिए टिस्का चोपड़ा हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बनी यह पहली फिल्म है।
अब खबर आ रही है 'साली मोहब्बत' का वर्ल्ड प्रीमियर 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) गोवा में होने वाला है।
यह फिल्म 22 नवंबर, 2024 को इस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी।
IFFI
समारोह में मौजूद रहेंगी राधिका
IFFI में 'साली मोहब्बत' के प्रीमियर को लेकर राधिका काफी उत्साहित हैं। वह इस समारोह में मौजूद रहेंगी।
इस फिल्म में दिव्येंदु, अंशुमान पुष्कर, सौरसेनी मैत्रा, शरत सक्सेना और अनुराग कश्यप जैसे कलाकारों ने भी अभिनय किया है।
यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसकी कहानी बेवफाई, धोखे और प्यार पर आधारित होगी।
बता दें कि राधिका मौजूदा वक्त में अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं। दरअसल, वह जल्द मां बनने वाली हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
JIO STUDIOS - MANISH MALHOTRA - TISCA CHOPRA: 'SAALI MOHABBAT' TO PREMIERE AT IFFI... #RadhikaApte, #Divyenndu, #AnshumaanPushkar and #AnuragKashyap star in suspense-drama #SaaliMohabbat.#SaaliMohabbat is set to premiere at the prestigious 55th #IFFI in #Goa on 22 Nov 2024.… pic.twitter.com/DGr95qKf2M
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 11, 2024