राधिका आप्टे ने किया बॉलीवुड में नेपोटिज्म का समर्थन, कही यह बड़ी बात
बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे अपने अभिनय से लगातार दर्शकों का दिल जीतती आईं हैं। राधिका अपनी बातों को बेबाकी से कहने में कभी शर्माती नहीं हैं। उन्होंने कई बार अनेक विषयों पर खुलकर अपनी राय रखी है। वहीं, बॉलीवुड में लंबे समय से नेपोटिज्म पर बहस छिड़ी रहती है। हाल ही में राधिका ने एक इंटरव्यू में कई विषयों पर बात की। इंटरव्यू में राधिका ने नेपोटिज्म पर भी बात की।
नेपोटिज्म पर राधिका ने रखी अपनी राय
मुंबई मिरर से बातचीत करते हुए राधिका ने नेपोटिज्म पर अपनी बात बेबाकी से कही। राधिका ने कहा, "मुझे ऑउटसाइडर शब्द बिल्कुल पसंद नहीं है। अगर मैं डायरेक्टर हूं और मेरा बेटा ऐक्टिंग करना चाहता है तो मैं उसे लॉन्च क्यों न करूं?"
'इंडस्ट्री में बदल रही हैं चीजें'
राधिका ने कहा कि आज इंडस्ट्री में दोनों तरह के लोग हैं एक तरफ रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत जैसे लोगों ने अपनी जगह बॉलीवुड में बनाई है। राधिका ने आगे कहा कि दूसरी तरफ स्टार किड्स हैं। पढ़ाई के लिए विदेश में ड्रामा स्कूल जाते हैं और फिर रोल्स के लिए ऑडिशन देते हैं। उन्होंने कहा कि कास्टिंग डायरेक्टर्स की वजह से यहां भी अब चीजें बदल रही हैं।
अभिनेता-अभिनेत्रियों की फीस में अंतर पर भी की बात
इस दौरान राधिका ने अभिनेता और अभिनेत्रियों की फीस के अंतर पर भी बात की। राधिका ने कहा, "अगर सलमान खान की फिल्म 200 करोड़ कमाती है और मेरी फिल्म एक करोड़ भी नहीं बना पाती तो जाहिर है उन्हें ज्यादा पैसे मिलेंगे। इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है।" राधिका ने कहा कि लीड किरदारों की मां का रोल करने वाले को पिता का रोल वाले से कम पैसे मिलते हैं। यह बदलना चाहिए।
कंगना ने उठाया था बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर विवाद
बता दें कंगना, करण जौहर पर बॉलीवुड में 'भाई-भतीजावाद' फैलाने के आरोप लगा चुकी हैं। कंगना ने इस विषय को 'कॉफी विद करण' में ही उठाया था। इसके बाद से बॉलीवुड में इस मुद्दे को लेकर काफी बार बहस छिड़ चुकी है।
क्या कंगना करेंगी पलटवार?
कंगना लगातार बॉलीवुड को उनकी फिल्मों की तारीफ न करने के लिए आड़े हाथ ले रही हैं। कंगना, आलिया पर लगातार निशाना साधते दिख रही हैं। कंगना, आलिया को करण की कठपुतली तक कह चुकी हैं। वहीं, आलिया ने किसी भी बात पर कंट्रोवर्सी की जगह साफ रास्ता चुना। ऐसे में अब देखना यह होगा कि राधिका के इस बयान के बाद कंगना उन पर निशाना साधती हैं या नहीं!