क्या राधिका को स्टार्स वॉर्स और जेम्स बॉन्ड की फिल्म के लिए आया था कॉल?
क्या है खबर?
राधिका आप्टे एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो कमर्शियल फिल्मों से लेकर डिजिटल में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं।
राधिका, बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में देने के साथ-साथ अपनी प्रतिभा के लिए विभिन्न पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं।
यकीनन राधिका ने काभी लंबा रास्ता तय कर लिया है।
इतना ही नहीं, राधिका को हॉलीवुड फिल्मों के ऑडीशन के लिए भी कॉल आ चुका है।
इस बात का खुलासा राधिका ने हालिया इंटरव्यू में किया है।
खुलासा
जेम्स बॉन्ड और स्टार वॉर्स की फिल्म के लिए आया था ऑडीशन कॉल
हाल ही में एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में राधिका ने बताया, "मुझे न्यू जेम्स बॉन्ड फिल्म और स्टॉर वॉर्स के लिए ऑडीशन कॉल आया था। मैंने घर पर इसे टेप कर के भेजा था।"
राधिका ने आगे बताया, "यह तथ्य है कि वे लोग मेरे जैसे एक्टर्स की तलाश में हैं और इसे एक विशेष प्रकार के अभिनेता तक ही सीमित नहीं रख रहे हैं। यह एक अच्छी खबर है।"
फिल्में
कई तरह के रोल्स कर चुकी हैं राधिका
वहीं, राधिका की बात करें तो उन्होंने 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' से डेब्यू किया था।
इसके बाद राधिका ने फिल्म 'पार्च्ड' में एक अलग तरह का किरदार निभा कर सबका दिल जीत लिया था।
इस फिल्म के बाद से राधिका की गिनती बोल्ड एक्ट्रेस में होने लगी।
राधिका के काम को 'पैडमैन' में भी काफी सराहा गया।
राधिका की फिल्म 'अंधाधुन' ने भी काफी कमाल किया और इसे नेशनल अवॉर्ड तक मिला।
जानकारी
एमी अवॉर्ड्स के लिए राधिका को बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में मिला था नॉमिनेशन
राधिका के डिजिटल करियर की बात करें तो 'सेक्रेड गेम्स' और 'लस्ट स्टोरीज़' जैसी फेमस वेब सीरीज़ का अभिनेत्री हिस्सा रही हैं। खास बात यह है कि राधिका को 'लस्ट स्टोरीज़' के लिए एमी अवॉर्डस में बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेशन किया गया था।
वर्क फ्रंट
'रात अकेली है' में दिखेंगी राधिका
वहीं, राधिका की आने वाली फिल्म की बात करें तो वह नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ 'रात अकेली है' में दिखने वाली हैं।
फिल्म का पहला शेड्यूल लखनऊ में शूट किया जा चुका है। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म होगी। इसमें श्वेता त्रिपाठी शर्मा भी दिखाई देंगी। इसे हनी त्रेहान डायरेक्ट कर रहे हैं। हनी की ये डायरेक्टोरियल फिल्म भी है।
इसके पहले राधिका-नवाजुद्दीन, 'बदलापुर', 'मांझी- द माउंटेन मैन' और 'सेक्रेड गेम्स' में साथ दिख चुके हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट