
राधिका आप्टे के पांच बेहतरीन किरदार, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए
क्या है खबर?
राधिका आप्टे बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगेगा कि वह भी हम और आप जैसी सामान्य सी लड़की है, लेकिन जब वह पर्दे पर आती हैं तो दर्शक उन पर से नजरें ही नहीं हटा पाते।
राधिका ने अब तक के करियर में कई शानदार किरदार निभाएं हैं। आज हम राधिका के उन पांच किरदारों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने दर्शकों के सामने अपनी बेहतरीन अदाकारी का लोहा मनवाया है।
#1
रात अकेली है
इस फिल्म में राधिका ने राधा नाम की एक ऐसी दुल्हन का किरदार निभाया था जो परिवार में हुए एक मर्डर के कारण सभी की शक की नजरों में आ जाती है।
फिल्म में उनकी भूमिका काफी रहस्यमयी दिखाई गई है। राधिका ने इस किरदार को बेहद खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक पुलिस ऑफिसर की अहम भूमिका निभाई है।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
#2
अंधाधुन
इस फिल्म में राधिका ने सोफी नाम की ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो एक नेत्रहीन पियानो प्लेयर आयुष्मान खुराना से प्यार करने लगती है, लेकिन जब उसका सच सामने आता है तो वह हैरान रह जाती है।
इस डार्क कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म में तब्बू ने भी अहम भूमिका में दिखी थी, लेकिन राधिका ने अपने किरदार से सभी का दिल जीत लिया थी।
यह फिल्म यूट्यूब और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
#3
पैडमैन
इस फिल्म में वैसे तो अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन राधिका का किरदार भी ऐसा था कि उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ने में कोई कमी नहीं रखी।
फिल्म में उन्होंने गायत्री नाम की एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था जो पुराने रीति-रिवाजों के चलते पीरियड्स जैसे मुद्दे पर बात करने में शर्मिंदगी महसूस करती है।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
#4
फोबिया
इस फिल्म में राधिका ने महक नाम की एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो मॉलेस्टेशन की शिकार होने से बाद लोगों से घुलने-मिलने और भीड़ वाली जगह में जाने से घबराने लगती है।
इस फिल्म में राधिका ने अपने इमोशन्स दर्शकों के सामने पेश किए थे। उन्होंने अकेले ही अपनी बेहतरीन किरदार से पूरी फिल्म को संभाले रखा। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी।
यह फिल्म भी आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
#5
घूल
इस वेब सीरीज में राधिका को काफी बोल्ड अंदाज में देखा गया था। सीरीज में उन्होंने निदा रहीम नाम की एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो न सिर्फ सिस्टम के खिलाफ लड़ती है, बल्कि अपने पिता को भी उनके किए की सजा दिलाने के लिए जेल भेजने की भी हिम्मत रखती है।
यह हॉरर सीरीज थी, जिसमें राधिका ने डर, प्यार, ताकत और शक जैसे एक्सप्रेशन दर्शकों के सामने पेश किए।
यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।