गुलशन कुमार की बेटी करेंगी बॉलीवुड में एंट्री, माधवन के साथ आएंगी नजर
अभिनेता आर माधवन, सैफ अली खान की फिल्म 'लाल कप्तान' से बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे। लेकिन अपने स्वास्थ्य के कारण वह इसका हिस्सा नहीं बन पाए। अब माधवन के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जल्द ही माधवन बॉलीवुड फिल्म में फिर से अभिनय करते दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि माधवन ने एक बॉलीवुड फिल्म साइन कर ली है। माधवन के साथ फिल्म में एक नई हीरोइन दिखाई देने वाली हैं।
माधवन के साथ दिखाई देंगी खुशहाली कुमार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधवन के साथ फिल्म में गुलशन कुमार की बेटी खुशहाली कुमार नजर आएंगी। खुशहाली, अश्विनी मणि द्वारा निर्देशित फिल्म से बॉलीवु़ड में डेब्यू करेंगी। इस फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज़ प्रोड्यूस करने वाली है। अश्विनी की भी यह डायरेक्टोरियल डेब्यू होगी। इसके पहले अश्विनी, मणि रत्नम की कई फिल्मों मेंं असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकी हैं। मणि रत्नम जैसे दिग्गज को असिस्ट कर चुकीं अश्विनी की डेब्यू फिल्म को लेकर टी-सीरीज़ काफी उत्साहित हैं।
फिल्म में माधवन का होगा रोल अहम- सोर्स
इस पर बात करते हुए सोर्स ने बताया, "खुशहाली कुमार इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू का प्लान कर रही हैं। अभी इस पर ज्यादा बात करना जल्दबाजी होगी, लेकिन टी-सीरीज़ खुशहाली के लिए परफेक्ट लॉन्च बनाना चाहते हैं।" सोर्स ने बताया, "फिल्म में अहम रोल के लिए माधवन सर को अप्रोच किया गया है। हम सभी को पता है कि वह अपने रोल्स को अद्भुत तरीके से निभाते हैं। उनको लगता है कि इसके लिए माधवन सर सही हैं।"
माधवन ने मैखिक रूप से दी सहमति- सोर्स
सोर्स ने यह भी बताया, "माधवन सर को कहानी पसंद आई है। उन्होंने मौखिक रूप से सहमति दे दी है। अभी इस पर काम किया जा रहा है और जल्द बाकी की चीजें फाइनल कर ली जाएगी।" अश्विनी के बारे में बात करते हुए सोर्स ने कहा, उस व्यक्ति के लिए फिल्ममेकिंग नई नहीं है जो थोड़े समय भी मणि रत्नम के साथ काम कर चुका हो। भूषण जी को अश्विनी पर पूरा भरोसा है कि वह बहुत अच्छा करेंगी।
'रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट' में माधवन आने वाले हैं नजर
बता दें कि इस समय माधवन अपनी फिल्म 'रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट' की शूटिंग कर रहे हैं। यह एक बायोपिक फिल्म है जोकि साइंटिस्ट नाम्बी नारायण की कहानी पर आधारित होगी। फिल्म को माधवन खुद ही डायरेक्ट कर रहे हैं। 'रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट', तमिल, हिंदी और तेलुगू में रिलीज़ होगी। माधवन, हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ की फिल्मों में भी कई महत्तवपूर्ण रोल निभा चुके हैं। 'तनु वेड्स मनु' में माधवन ने शानदार रोल निभाया था।
कौन हैं खुशहाली कुमार?
खुशहाली, फेमस सिंगर और टी-सीरीज कंपनी के मालिक स्वर्गीय गुलशन कुमार की छोटी बेटी और मशहूर सिंगर तुलसी कुमार की बहन हैं। खुशाली कई म्यूजिक वीडियोस में अपना जलवा दिखा चुकी हैं।