Page Loader
आर माधवन को ऑफर हुई थी सूर्या की फिल्म 'गजनी', जानिए क्यों किया रिजेक्ट
आर माधवन को ऑफर हुई थी सूर्या की 'गजनी'

आर माधवन को ऑफर हुई थी सूर्या की फिल्म 'गजनी', जानिए क्यों किया रिजेक्ट

Jul 05, 2022
09:00 pm

क्या है खबर?

आर माधवन अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' को लेकर लाइम लाइट में हैं। भले फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई, लेकिन प्रशंसकों ने उनके अभिनय को सराहा है। हाल में उन्होंने अपने करीबी मित्र और अभिनेता सूर्या के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन होस्ट किया था। इस लाइव सेशन में माधवन ने बताया कि उन्हें सूर्या की फिल्म 'गजनी' ऑफर हुई थी। हालांकि, इस ऑफर को उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था।

खुलासा

'गजनी' के सेकेंड हाफ से प्रभावित नहीं थे माधवन

माधवन ने लाइव सेशन के दौरान कहा कि वह 'गजनी' के सेकेंड हाफ से प्रभावित नहीं थे, इसलिए उन्होंने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। इसके बाद यह फिल्म साउथ अभिनेता सूर्या के खाते में गई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। उन्होंने सूर्या से बातचीत में कहा, "मैंने एआर मुरुगादॉस सर से कहा कि मुझे फिल्म का सेकेंड हाफ पसंद नहीं आया। 'गजनी' कई हीरो के पास गई और अंत में यह आपके पास आई।"

बयान

सूर्या के खाते में फिल्म जाने पर माधवन क्या बोले?

माधवन ने इस बात को लेकर खुशी जताई कि 'गजनी' सूर्या के खाते में गई। उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि यह फिल्म सही इंसान के हाथों में गई है। मैंने देखा कि उन्होंने सिक्स पैक एब्स पाने के लिए कितनी मेहनत की है। कुछ हिट फिल्में देने के बाद आत्मसंतुष्ट हो जाने पर मुझे शर्मिंदगी महसूस हुई। मुझे याद है कि उन्होंने अपनी शारीरिक संरचना को बनाए रखने के लिए एक हफ्ते तक नमक नहीं खाया था।"

कैमियो

'रॉकेट्री' में कैमियो की भूमिका में दिखे सूर्या

माधवन ने 'रॉकेट्री' से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। यह फिल्म 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को बनाने के लिए उन्होंने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया। माधवन की 'रॉकेट्री' भारतीय वैज्ञानिक नारायणन नांबी पर लगे जासूसी के झूठे आरोपों पर आधारित है। यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। खास बात यह है कि इस फिल्म में सूर्या कैमियो की भूमिका में नजर आए हैं।

ऑरिजनल फिल्म

2005 में रिलीज हुई थी मुरुगादॉस की 'गजनी'

मुरुगादॉस की 'गजनी' 2005 में रिलीज हुई एक तमिल फिल्म है। इसमें सूर्या के अभिनय ने फिल्म में जान डाल दी थी। इसमें असिन और नयनतारा ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स पर आधारित है, जो शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस का मरीज है। वह अपनी प्रेमिका की मौत का बदला लेता है। बाद में फिल्म की हिंदी रीमेक 2008 में रिलीज हुई थी, जिसमें आमिर खान ने सूर्या का किरदार अदा किया था।