आर माधवन को कई फिल्में करने का अफसोस, बोले- लगा नींद में चल रहा था
आर माधवन दो दशकों से ज्यादा समय से हिंदी के साथ ही तमिल फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा रहे हैं। इन दिनों अभिनेता भोपाल गैस त्रासदी पर बनी अपनी वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' को लेकर चर्चा में हैं। अब माधवन ने अपने करियर के बारे में कहा कि वह ऐसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अतिरिक्त प्रयास नहीं किया। इन्हें देखकर उन्हें लगाता है कि वह नींद में थे, लेकिन वे सफल हो गईं।
शर्मनाक है कि वह ऐसी फिल्मों का हिस्सा रहा- माधवन
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में माधवन ने अफसोस जताया और कहा कि यह शर्मनाक है कि वह ऐसी फिल्मों का हिस्सा रहे, जिन्हें देखकर स्पष्ट है कि वह बस नींद में चल रहे थे, लेकिन वे सफल हो गईं। वह कहते हैं कि ऐसा होने पर आपका रुझान बिगड़ जाता है और आप सोचते हैं कि क्या सही है और क्या गलत। माधवन बताते हैं कि दोनों इंडस्ट्री में काम करने से कई बार उनका शेड्यूल भी गड़बड़ा जाता है।
अभिनेता पहले दिन ही समझ जाता है फिल्म का हाल
माधवन कहते हैं कि अभिनेता सेट पर अपने पहले दिन ही समझ जाता है कि आगे क्या होगा। वह अपना सर्वश्रेष्ठ देने की तैयारी करता है, लेकिन बाकी चीजें सही से नहीं होती। ऐसे में अभिनेता काम खत्म करके चेक लेकर जाना चाहता है, जो सबसे भयानक अहसास होता है। अभिनेता अगर हिंदी में कुछ ऐसा करते हैं, जिसे तमिल दर्शकों ने नहीं देखा या इसके उलट तो वह अपने किरदार में और जान डालने के बारे में सोचते हैं।
'द रेलवे मैन' से माधवन ने जीता दिल
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई अपनी 4 एपिसोड की वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' में माधवन को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें 39 साल पहले मध्यप्रदेश के भोपाल में हुई गैस त्रासदी को शानदार ढंग से पर्दे पर दिखाया है। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे इस आपदा से निजात पाई गई और इसके लिए क्या-क्या कदम उठाए गए थे। इसमें माधवन के साथ केके मेनन और बाबिल खान भी मुख्य भूमिका में नजर आए।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं माधवन
माधवन अब 8 साल बाद एक बार फिर अपनी 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की सह-कलाकार कंगना रनौत के साथ वापसी करने जा रहे हैं। दोनों साइकोलॉजिकल फिल्म का हिस्सा बने हैं, जिसकी शूटिंग चेन्नई में शुरू हो गई है। अभिनेता हिंदी फिल्म 'अमरिकी पंडित' भी लेकर आने वाले हैं, वहीं नयनतारा और सिद्धार्थ के साथ भी वह एक फिल्म का हिस्सा हैं। वह निर्देशक मिथ्रान आर जवाहर की आगामी फिल्म में भी दिखाई देने वाले हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
माधवन को पिछले साल आई अपनी फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। इस फिल्म से उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था, वहीं इसे स्वतंत्र रूप से ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी भेजा गया था।