'TEST' का ट्रेलर जारी; आर माधवन, सिद्धार्थ और नयनतारा की तिकड़ी ने किया कमाल
क्या है खबर?
अभिनेता आर माधवन काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'TEST' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान एस. शशिकांत ने संभाली है।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें माधवन के साथ सिद्धार्थ और नयनतारा भी मुख्य भूमिका में होंगे। तीनों की तिकड़ी देखने के लिए दर्शक बेताब हैं।
आखिरकार अब निर्माताओं ने 'TEST' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं। माधवन की अदाकारी की काफी तारीफ हो रही है।
TEST
कब और कहां देखें फिल्म?
यह फिल्म 4 अप्रैल, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। खास बात यह है कि फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख पाएंगे।
निर्माताओं ने लिखा, 'TEST का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अपने सपनों के लिए वे कितनी दूर तक जाएंगे? यह तो TEST ही बताएगा।'
इस फिल्म में सिद्धार्थ एक क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे, जिसका नाम अर्जुन है। नयनतारा फिल्म में माधवन की पत्नी के रूप में नजर आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
TEST trailer out now.
— Netflix India (@NetflixIndia) March 25, 2025
How far will they go for their dreams? Only a TEST will tell.
Watch TEST, starring @ActorMadhavan, Nayanthara, and Siddharth, out 4 April in Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada and Hindi, only on Netflix! pic.twitter.com/rKEHJ9BOuc