पुण्यतिथि: आरडी बर्मन ने जादुई संगीत से समृद्ध किया भारतीय सिनेमा, जानिए दिलचस्प बातें
संगीत की दुनिया में जो मुकाम आरडी बर्मन उर्फ राहुल देव बर्मन ने हासिल किया वह कुछ अलग था। 'पंचम दा' कहलाने वाले आरडी बर्मन ने अपने जादुई संगीत से लोगों को इस कदर प्रभावित किया कि तीन दशक तक भारतीय सिनेमा में उनका ही एकछत्र राज रहा। हालांकि, जीवन के उतरार्ध में फिल्म इंडस्ट्री ने उनसे किनारा कर लिया। उनका देहांत 4 जनवरी, 1994 को हुआ था। आइए आरडी बर्मन की पुण्यतिथि पर जानते हैं उनके बारे में।
ऐसा रहा पंचम दा का करियर
पंचम दा ने अपने करियर की शुरुआत नौ साल में कर दी थी। हालांकि, कहा जाता है कि गाना 'ऐ मेरी टोपी' आरडी बर्मन की पहली कंपोजिशन थी, जिसका इस्तेमाल उनके पिता एसडी बर्मन ने 1956 में रिलीज हुई फिल्म 'फंटूश' में किया था। तब वे 17 वर्ष के थे। उन्होंने फिल्म 'भूत बंगला' और 'प्यार का मौसम' में अभिनय भी किया था। 1960 से 1990 के इन तीन दशकों में 331 फिल्मों के लिए 'पंचम दा' ने म्यूजिक दिया।
इन गीतों के जरिए पंचम दा ने छोड़ी अपनी छाप
पंचम दा ने एक से बढ़कर एक कई गीतों का म्यूजिक कंपोज किया। जैसे- 'जिंदगी के सफर में गुजर जाते..., 'आनेवाला पल जानेवाला है..., 'दीये जलते हैं फूल खिलते हैं..., 'तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा नहीं..., 'क्या हुआ तेरा वादा..., 'पिया तू अब तो आजा..., 'ओ मेरे दिल के चैन..., 'मेरी भीगी भीगी सी..., 'मेरी भीगी भीगी सी...। इन्ही गीतों को याद कर हम पंचम दा को आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
जीवन के उतरार्ध में फिल्म इंडस्ट्री ने किया किनारा
पंचम दा का नाम प्रमुख बॉलीवुड हस्तियों में शुमार होता था, लेकिन जिंदगी के आखिरी वर्षो में उन्हें बेरोजगारी जैसी मार झेलनी पड़ी। उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा था। इन सबके बीच उन्होंने सुपरस्टार देवानंद से मदद मांगी। कई फिल्म प्रोड्यूसर्स ने उनसे किनारा कर लिया था। यह वह दौर था, जहां एक ओर पंचम दा की कला की लौ मध्यम पड़ रही थी, वहीं दूसरी ओर नए म्यूजिक कंपोजर्स का संगीत इंडस्ट्री में वेलकम हो रहा था।
पंचम दा की कुछ अनकही और अनसुनी बातें
कम लोग ही जानते होंगे कि पंचम दा ने फिल्म 'सोलवा साल' के गीत 'है अपना दिल तो आवारा...', में माउथ ऑर्गन इंस्ट्रूमेंट बजाया था। इस गीत को अपनी आवाज सिंगर हेमंत कुमार ने दी थी। पंचम दा शौकिया किस्म के शख़्सियत थे, उन्होंने अपने बगीचे में तकरीबन 200 किस्म की मिर्ची के पौधे लगाए थे। चलते चलते बता दें, आरडी बर्मन ने अपनी सबसे पहली कार 'फिएट' खरीदी थी। इस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर BMC 1139 था।