
अमिताभ को भाग्यशाली मानते हैं आर बाल्की, बताया बेटे अभिषेक में है उनका कौन सा गुण
क्या है खबर?
आर. बाल्की की फिल्म 'घूमर' जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सैयामी खेर और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन कैमियो करेंगे।
अब एक इंटरव्यू में बाल्की और अभिषेक बच्चन ने उनकी फिल्मों में अमिताभ की मौजूदगी पर बात की है।
बाल्की ने एक अभिनेता के तौर पर अमिताभ और जूनियर बच्चन की तुलना भी की और बताया कि दोनों में क्या समान है।
समानता
अमिताभ और अभिषेक में यह बात है समान
आर. बाल्की 'चीनी कम', 'पा', 'शमिताभ' जैसी फिल्में में अमिताभ के साथ काम कर चुके हैं।
बॉलीवुड बबल से बातचीत में उन्होंने कहा कि अमिताभ बॉलीवुड ही नहीं, हिंदी सिनेमा के लिए भाग्यशाली हैं।
उन्होंने अमिताभ और अभिषेक की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों की शालीनता एक जैसी है। इसके अलावा दोनों में कुछ भी समान नहीं है। दोनों का अभिनय और उनका तरीका बिल्कुल अलग है। दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं।
बयान
अभिषेक ने कही यह बात
अभिषेक ने भी बाल्की और अमिताभ के संबंधों पर बात की।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हर कलाकार अपने निर्देशक के साथ इस तरह का रिश्ता चाहेगा, जैसा इन दोनों का है। दोनों में एक-दूसरे के लिए बहुत प्यार और सम्मान है। बाल्की का बड़प्पन है कि वह कहते हैं कि वह उनके (अमिताभ) के बिना कोई फिल्म नहीं बनाएंगे। वह हर मुमकिन तरीके से ऐसा करते भी हैं।"
घूमर
ऐसी होगी 'घूमर'
बाल्की द्वारा निर्देशित 'घूमर' 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में सैयामी खेर एक क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगी और अभिषेक उनके कोच के रूप में दिखाई देंगे।
फिल्म में सैयामी का किरदार एक हादसे से गुजरता है, जिसके बाद उसकी जिंदगी बदल जाती है। वह आत्महत्या करने की सोचती है, लेकिन उसके कोच उसको नई दिशा में ले जाते हैं।
फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है और प्रशंसकों को अब फिल्म का इंतजार है।
जोड़ी
इन फिल्मों में साथ नजर आए अमिताभ और अभिषेक
अमिताभ और अभिषेक सह-कलाकार भी रह चुके हैं। दोनों कई फिल्मों में साथ नजर आए।
दोनों की फिल्म 'पा' को खूब सराहना मिली थी। इस फिल्म में अमिताभ ने एक ऐसे बच्चे की भूमिका निभाई थी, जिसका शरीर उम्र से ज्यादा विकसित हो जाता है। फिल्म में अभिषेक ने उनके पिता की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा दोनों 'बंटी और बबली', 'कभी अलविदा ना कहना', 'झूम बराबर झूम' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।