आर बाल्की ने 'तू झूठी मैं मक्कार' को बताया घटिया, कहा- फिर भी चला दिया जादू
क्या है खबर?
लव रंजन की 'तू झूठी मैं मक्कार' ने मार्च में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया और यह शानदार कमाई करने में सफल रही।
हाल ही में फिल्म को लेकर निर्देशक आर बाल्की का बयान चर्चा में है, जिसमें उन्होंने हिंदी भाषी क्षेत्रों में साउथ फिल्मों की पकड़ पर बात करते हुए 'तू झूठी में मक्कार' का उदाहरण दिया।
उन्होंने कहा कि इसमें कई घटिया चीजें हैं, लेकिन यह जादू की तरह काम करती है।
बयान
साउथ सिनेमा के बॉलीवुड प्रभाव पर की बात
बाल्की भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा आयोजित एक सेमिनार का हिस्सा बने थे।
यहां उनसे साउथ सिनेमा के प्रभाव के चलते हिंदी फिल्मों की पकड़ कम होने के बारे में बात की गई।
ऐसे में निर्देशक ने कहा, "जब फिल्में दर्शकों से जुड़ने में असफल होती हैं तो इसका मुख्य कारण यह है कि वे लोगों को दुनिया के बारे में बेहतर महसूस करने या दुनिया के बारे में कुछ सीखने का अवसर देने में सफल नहीं रही हैं।"
बयान
फिल्म देखकर खुश हो गए थे निर्देशक
बाल्की ने 'तू झूठी मैं मक्कार' के बारे में बात करते हुए कि इस फिल्म में कुछ ऐसा था, जिसने दर्शकों की कल्पना को पकड़ लिया, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि यह एक परफेक्ट फिल्म नहीं थी।
उन्होंने कहा, "बहुत लंबे समय के बाद हम थिएटर गए और हमने तू झूठी मैं मक्कार देखी। हमें फिल्म देखकर आश्चर्य हुआ। यह एक परफेक्ट फिल्म नहीं है और इसमें बहुत सारी घटिया चीजें हैं, लेकिन फिर भी इससे देखकर हमें खुशी हुई।"
बयान
यह शुद्ध सिनेमा है- बाल्की
बाल्की ने कहा, "मैंने सोचा कि इसमें ऐसा क्या है जो हमें खुशी हो रही है? यह शुद्ध सिनेमा है। इसमें हिंदी या दक्षिण कुछ भी नहीं है। यह एक प्रेम कहानी है, नयेपन के साथ। इसमें सारी वहीं बातें हैं, नायक को नायिका को रोकना है, लेकिन यह जादू की तरह काम करती है।"
उन्होंने कहा, "कभी-कभी फिल्म निर्माता जेब का लक्ष्य रखते हैं और चाहते हैं कि दर्शक पैसा निकालें, लेकिन हम ही उन्हें अनुमति नहीं देते हैं।"
कमाई
'तू झूठी में मक्कार' का रहा शानदार प्रदर्शन
'तू झूठी में मक्कार' एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आई है।
दोनों को ही साथ में दर्शकों ने काफी पसंद किया और ऐसे में फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी शानदार हुई।
फिल्म ने दुनियाभर में 223 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और यह 'पठान' और 'द केरल स्टोरी' के साथ बाद इस साल की बड़ी हिंदी रिलीज फिल्मों में शुमार हो गई।
वर्कफ्रंट
जल्द नई फिल्म लेकर आएंगे बाल्की
बाल्की जल्द अपनी फिल्म 'घूमर' लेकर आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर मुख्य भूमिका में हैं।
यह फिल्म दिव्यांगों के खेल पर आधारित फिल्म है, जिसमें एक दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी के संघर्ष को दिखाया जाएगा।
पिछले साल बाल्की की फिल्म 'चु: द रिवेंज ऑफ आर्टिस्ट' रिलीज हुई थी, जिसमें सनी देओल, दुलकर सलमान और श्रेया धनवंतरी ने अहम किरदार निभाए थे।
हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।