
'घूमर' की असफलता पर आर बाल्की बोले- 'गदर 2' की सुनामी में बह गई फिल्म
क्या है खबर?
18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन की फिल्म 'घूमर' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
समीक्षकों के साथ-साथ फिल्मी हस्तियों और खिलाड़ियों की तारीफ मिलने के बावजूद दर्शकों ने फिल्म को नकार दिया, जिसके चलते 'घूमर' ने अपनी रिलीज के पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर संघर्ष किया था।
अब निर्देशक आर बाल्की ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की असफलता पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।
बयान
दर्शकों ने 'घूमर' को प्यार नहीं दिया- बाल्की
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में बाल्की ने कहा, "घूमर जैसी फिल्मों को दर्शकों तक पहुंचने के लिए समय की आवश्यकता होती है। फिल्म को अच्छी समीक्षाएं मिलीं, लेकिन दर्शकों ने 'घूमर' को अपना प्यार नहीं दिया। हमारे पास कोई अन्य तारीख नहीं थी। अगर हम 'गदर 2' से भिड़ंत करते तो हम बेहतर स्थिति में होते। मुझे इस तरह की सुनामी की उम्मीद नहीं थी।"
'घूमर' को 'गदर 2' के एक सप्ताह बाद रिलीज किया गया था।
घूमर
20 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी फिल्म
'घूमर' में सैयामी खेर भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। इसमें शबाना आजमी और अंगद बेदी जैसे सितारों ने भी अभिनय किया था।
फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का कैमियो भी था।
फिल्म 'घूमर' में सैयामी एक क्रिकेटर की भूमिका में थे और अभिषेक उनके कोच के रूप में दिखाई दिए।
महज 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'घूमर' ने 4.83 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।