'क्वीन' और 'पिंक' समेत कम बजट वाली ये बॉलीवुड फिल्में रही सुपरहिट
बॉलीवुड में हर साल करीब एक हजार फिल्में रिलीज होती हैं। मेकर्स अपनी फिल्मों को बेहतरीन बनाने के लिए उसमें अपनी पूरी मेहनत लगा देते हैं। ऐसे में मेकर्स अपनी फिल्मों पर पानी की तरह पैसा बहाते हैं। हालांकि, बॉलीवुड में कई ऐसी सुपरहिट फिल्में भी हैं जिन्होंने साबित किया है कि इन्हें हिट होने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत ही नहीं थी। आइए आज बॉलीवुड की कुछ कम बजट वाली फिल्मों पर चर्चा करें।
तनु वेड्स मनु
2011 में रिलीज हुई आर बाल्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी दिखी। यह फिल्म 23 करोड़ रुपये की लागत में तैयार की गई। जबकि बॉक्स ऑफिस पर इसने 88.72 करोड़ रुपये का कारोबार किया। 2015 में इसका दूसरा भाग 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' रिलीज किया गया और इसने भी कमाई के नए रिकॉर्ड्स बनाए। 39 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 252 करोड़ रुपये की कमाई की।
पिंक
फिल्मकार शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों और समीक्षकों के बीच खूब वाह-वाही बटोरी। महिला शक्ति और महिलाओं का सम्मान किए जाने के विषय पर आधारित इस फिल्म में तापसी पन्नू और महानायक अमिताभ बच्चन जैसे सितारे मुख्य किरदारों में नजर आए। इस फिल्म को बनाने की लागत 23 करोड़ रुपये आई, जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 107.32 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
बधाई हो
अमित रविंद्रनाथ के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2018 में रिलीज की गई। फिल्म की अलग कहानी ने दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। यह फिल्म सिर्फ 29 करोड़ के बजट में तैयार की गई थी। जबकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 221.44 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, गजराज राव और सुरेखा सीकरी जैसे सितारे मुख्य किरदारों में नजर आए।
क्वीन
विकास बहल के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी। फिल्म में कंगना ने रानी नाम की लड़की का किरदार निभाया था जो अपनी शादी टूटने के बाद अकेले ही पेरिस हनीमून पर निकल पड़ती है। फिल्म में कंगना के अभिनय ने सभी का दिल जीत। इस फिल्म को सिर्फ 12 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया था। वहीं, बॉफिस पर इसने 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
सोनू के टीटू की स्वीटी
लव रंजन के निर्देशन में बनी 2018 में रिलीज हुई यह फिल्म के कॉमेडी ड्रामा थी। फिल्म में कार्तिक आर्यन, नुशरत भरूचा और सनी सिंह को मुख्य किरदारों में देखा गया था। फिल्म की कहानी दो बचपन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। जिनकी जिंदगी में एक लड़की की एंट्री होने के बाद भूचाल आ जाता है। इस फिल्म को 30 करोड़ की लागत में तैयार किया गया था। जबकि बॉफिस पर इसने 152.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी।